Rajasthan
POCSO court sentenced rapist to death 8 year old innocent was raped and murdered rjsr


वारदात के 10 दिन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
Rapist Sentenced to Death: सिरोही की पोक्सो स्पेशल कोर्ट ने 8 साल की मासूम से रेप कर उसकी हत्या करने के अभियुक्त को आज फांसी की सजा सुनाई है. वारदात गत वर्ष सितंबर माह में हुई थी. इस मामले में कोर्ट में 24 गवाहों के बयान हुये थे.
प्रतीक कुमार सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले की पोक्सो स्पेशल कोर्ट (POCSO Special Court) ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए रेप और हत्या (Rape and Murder) के अभियुक्त को फांसी की सजा (Sentence to Death) सुनाई है. दिल को दहला देने वाले इस मामले में रेपिस्ट ने पहले 8 साल की मासूम बच्ची के साथ नदी के किनारे रेप किया. बाद में बदर्दी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. इस केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 24 गवाहों को सुना. बच्ची की डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट देखी. उसके बाद तमाम सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर न्यायाधीश ने रेपिस्ट नोकाराम उर्फ धर्मा को सजा-ए-मौत की सजा सुनायी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.