अक्षय तृतीया पर बाल विवाह और नशीली मनुहार को लेकर पुलिस अलर्ट, रेंज आईजी ने जारी किए कंट्रोल नंबर

Last Updated:April 30, 2025, 10:32 IST
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- शादी समारोह में नशीले मादक पदार्थों की मनुहार बंद कर उसकी जगह शुद्ध सात्विक मनुहार परंपरा करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी से अपील है कि नशीले पदार्थों की …और पढ़ेंX
रेंज कंट्रोल रूम के नंबर जारी
आज अक्षय तृतीया का पर्व है अक्षय तृतीया के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर चोरी छिपे बाल विवाह भी करवाए जाने की सूचना मिलती रहती है .इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रेंज के जिलों में बाल विवाह के साथ ही अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले विवाह समारोह में नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर नजर रख जा रही है.
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- शादी समारोह में नशीले मादक पदार्थों की मनुहार बंद कर उसकी जगह शुद्ध सात्विक मनुहार परंपरा करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी से अपील है कि नशीले पदार्थों की मनुहार नहीं करें. इसको लेकर रेंज के सभी थाना क्षेत्र में निर्देशित किया गया है. वहीं गुप्त सूचना के लिए जिला और रेंज के नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर भी प्रसारित किए गए हैं. जिस पर आम जन सूचना दे सकता है. सूचना देने वालों का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी. सूचना सही पाए जाने पर पुरस्कार भी दिया जाएगा.
इन नंबर पर दे सकते आम जन सूचना इसके साथ ही बाल विवाह को लेकर भी पुलिस विशेष अलर्ट पर है. जोधपुर रेंज के कंट्रोल नंबर 0291 2650 811, 9530 441 828 पर आम जन सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा जोधपुर ग्रामीण के 0291 2650 888 बाड़मेर जिले के 02982 2218 22 फलोदी जिले में 89055 82100 जैसलमेर में 9530438715 पाली में 0293225 1546 बालोतरा में 95304380 83 जालौर में 7727050 726 और सिरोही में 95304 31 323 नंबर पर आम जन सूचना दे सकता है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 10:32 IST
homerajasthan
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह और नशीली मनुहार को लेकर पुलिस अलर्ट