Police and villagers caught accused of hunting Chinkara deer in film style

Last Updated:March 02, 2025, 12:27 IST
शनिवार शाम को बीकानेर जिले के बज्जू-दंतौर बॉर्डर पर दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे शिकारियों ने चिंकारा हिरण को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो शिकारी भाग निकले.X
पुलिस और ग्रामीणों ने भी फिल्मी स्टाइल से शिकारियों का पीछा करके पकड़ लिया
हाइलाइट्स
पुलिस और ग्रामीणों ने 40 किमी पीछा कर पकड़े शिकारी.पंजाब से आए शिकारियों ने बीकानेर में किया हिरण का शिकार.शिकारियों के पास से हथियार बरामद, हिरासत में लिए गए.
बीकानेर:- बीकानेर में एक बार फिर हिरण शिकार का मामला सामने आया है, जिसमें पंजाब से शिकारी हिरण का शिकार करके जीप में सवार होकर भाग रहे थे. लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने भी फिल्मी स्टाइल से शिकारियों का पीछा करके पकड़ लिया. शनिवार शाम को बीकानेर जिले के बज्जू-दंतौर बॉर्डर पर दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे शिकारियों ने चिंकारा हिरण को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो शिकारी भाग निकले. पुलिस और ग्रामीणों ने फॉर्च्यूनर और अन्य बड़ी गाड़ियों में पीछा करके जीप में सवार शिकारियों का करीब 40 किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद आखिरकार छह लोगों को पकड़ा है, जो पंजाब के रहने वाले हैं.
दो अलग-अलग गाड़ियों में आए थे शिकारीबीकानेर के बज्जू उपखंड के रणजीतपुरा थाना इलाके के मोडिया फांटा के पास पंजाब से आए शिकारियों ने दोपहर करीब 3 बजे एक हिरण का शिकार किया. शिकारी दो अलग-अलग गाड़ियों में सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि सुरेश तेतरवाल और मानकासर सरपंच जयसुख बिश्नोई ने अपनी गाड़ियों से पीछा कर सभी को दबोच लिया.
शनिवार शाम को जीप और थार गाड़ी में सवार हथियारबंद लोग बज्जू-दंतौर के बॉर्डर एरिया में पहुंचे और वहां एक चिंकारा हिरण को गोली मारकर उसका शिकार किया. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो गाड़ियों में सवार शिकारियों ने मौके से गाड़ियां भगा लीं. मौके से मृत हिरण बरामद कर लिया गया. इस दौरान सूचना मिलने पर बज्जू, कोलायत, रणजीतपुरा थानों के एसएचओ ग्रामीणों के साथ शिकारियों की तलाश में जुट गए.
पुलिस ने दबोचाआखिरकार शिकारियों की एक गाड़ी बज्जू इलाके में दूसरी गाड़ी हदां क्षेत्र में पकड़ी गई. दोनों गाड़ियों में तीन-तीन लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये सभी पंजाब के रहने वाले हैं और इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. हिरण शिकार पर ग्रामीणों में आक्रोश था. पुलिस जैसे-तैसे आरोपियों को लेकर थाने में पहुंची. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 12:27 IST
homerajasthan
हिरण के शिकारियों की अब खैर नहीं; शिकार करके हो रहे थे फरार, पुलिस ने दबोचा