Rajasthan Weather Update: चूरू में बारिश से बदला मौसम, लोगों को गर्मी और लू से राहत, 10 मई तक ऐसा रहेगा मौसम
नरेश पारीक/चूरू. राजस्थान के चूरू के मौसम हाल इन दिनों बदला हुआ है. अप्रैल में जहां शहर में अंगारे बरसते थे, वहां हाल फिलहाल ठंडी हवाएं चल रही हैं. अचानक हुए मौसम में इस बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. शनिवार को सावन की तरह बारिश की झड़ी से न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिली बल्कि मौसम भी सुहाना हो गया. वहीं, गर्मी में सुनसान रहने वाले पार्कों में बच्चों और बुजुर्गों की चहल-पहल देखने को मिली.
बता दें कि लगातार बारिश, बादल छाए रहने और तेज हवाओं की वजह से चूरू के अधिकतम तापमान में पिछले तीन दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री, शुक्रवार को 36.7 डिग्री और शनिवार को 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें कि अप्रैल के आखिरी और मई की शुरुआत में चूरू में सूरज के रौद्र रूप का सामना करना पड़ता है. हालांकि शनिवार को सुबह से कभी रिमझिम बारिश तो कभी बूंदाबांदी जारी रही, तो देर शाम होते-होते मेघ गर्जनाओं के साथ जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

आपके शहर से (चूरू)
चूरू के अधिकतम तापमान में पिछले तीन दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है.
मई में भी गर्मी से मिलेगी राहत
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मई माह में सूरज की तपिश लोगों को परेशान नहीं करेगी. मई के प्रथम सप्ताह में आंधी, बारिश का दौर रहेगा और पारा 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा. साथी बताया कि हीट वेव का अगले दस दिन तक कोई चांस नहीं है. राधेश्याम शर्मा ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के ऊपर एक नया सर्कुलेशन बना है, इस वजह से मौसम बदला हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather department, Weather forecast, Weather news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 08:16 IST