Rajasthan
Police arrested the accused of firing | जयपुर में फायरिंग कर भागा नागौर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
जयपुरPublished: May 23, 2023 06:44:46 pm
सांगानेर इलाके में पिछले सप्ताह फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहनराम बंजारा को गिरफ्तार किया है।
जयपुर में फायरिंग भागा नागौर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
जयपुर। सांगानेर इलाके में पिछले सप्ताह फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहनराम बंजारा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी पवन सिंह और प्रेमसिंह धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया था। फरार मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागौर में दबिश दी। जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहनराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोहनराम को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।