70 साल के बुजुर्ग से पुलिस ने पूछा… ‘भाई कौन हो, कहां से आए हो?’ जवाब सुनकर हाथोंहाथ लगाया अधिकारियों को फोन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 13:52 IST
Ajmer News : अजमेर में एक और बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया है. यह उर्स में शामिल होने के लिए अजमेर आया था. लेकिन फिर वापस नहीं गया. पुलिस अजमेर में बीते दो सप्ताह में आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ चुकी है…और पढ़ें
खानाबदेाश बनकर पुलिस की आंखों में झौंक रहा था धूल.
हाइलाइट्स
अजमेर में 70 वर्षीय बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया।पुलिस ने 2 हफ्तों में 8 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा।अजमेर पुलिस अवैध रूप से रह रहे लोगों पर नजर रख रही है।
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने में जुटी है. बीते 15 दिनों में पुलिस अजमेर में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशियों को पकड़ चुकी है. पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग महज एक से डेढ़ हजार रुपये देकर बोनापोल बॉर्डर से भारत में घुसे थे. अजमेर में स्पेशल टास्क फोर्स दरगाह क्षेत्र, कोट जलियान कब्रिस्तान, नई सड़क और अन्य मार्गों पर रहने वाले खानाबदोश लोगों पर नजर रख रही है और उनके दस्तावेज चेक कर रही है.
अजमेर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इसी कड़ी में एक और बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा है. रविवार को दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 70 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इब्राहिम गाजी को पकड़ा गया है. उससे जब पूछताछ हुई तो उसका जवाब सुनकर पुलिस सन्न रह गई. वह उर्स मेले के दौरान अजमेर आया था लेकिन वापस नहीं गया. इस पर तुरंत उसे पकड़कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है ताकि उसे अलवर स्थित डिटेंशन सेंटर भेजा जा सके. फिर वहां से उसे बांग्लादेश वापस भिजवाया जा सके.
रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियानथानाप्रभारी दिनेश जिगनानी ने बताया कि अजमेर पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अवैध रूप से अजमेर में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है. स्पेशल टीम ने 2 हफ्तों में 8 बांग्लादेशी पकड़े हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दरगाह और शहर के अन्य इलाकों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.
खानाबदोश की तरह रह रहे थे अजमेर मेंथानाप्रभारी ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने किराएदार, नौकर और अन्य कर्मचारियों की जानकारी पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड करें ताकि आपराधिक वारदातों और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और राष्ट्रहित में कार्रवाई की जा सके. पकड़े गए सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से बॉर्डर पार कर अजमेर पहुंचे थे और यहां खानाबदोश की तरह रह रहे थे.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 13:52 IST
homerajasthan
70 साल के बुजुर्ग से पुलिस ने पूछा, ‘भाई कौन हो?’ जवाब सुनकर उड़ गए होश