Rajasthan

पुलिस ने निकाली कुख्यात डकैत लुक्का की अकड़, सिर मूंडवा कर भरे बाजार में निकाला जुलूस, देखते रह गए लोग – Rajasthan Police exposes arrogance of notorious dacoit Dharmendra alias Lukka Got their heads shaved and took out procession

धौलपुर. राजस्थान पुलिस ने एक लाख रुपये के अंतरराज्यीय इनामी डकैत एवं हार्डकोर अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का की पूरी अकड़ निकाल दी है. धौलपुर पुलिस ने लुक्का को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसका सिर मूंडवाकर और कॉलर पकड़कर धौलपुर के मुख्य बाजार में उसका जुलूस निकाला गया. लुक्का के खिलाफ 37 मामले दर्ज हैं. उसका इस इलाके में खौफ रहा है. लेकिन जब पुलिस ने भरे बाजार में उसका जुलूस निकाला तो लोग देखते रह गए. लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा.

धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस बीते दो महीने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर लुक्का की तलाश कर रही थी. शनिवार को पुलिस ने बसईडांग के इलाके में नियाती के बीहड़ से उसे पकड़ा. इस दौरान लुक्का और उसके साथियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी. लेकिन पुलिस ने उसे आखिरकार दबोच लिया. लुक्का के साथ ही उसके साथी रामबृज और रामू को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके दो साथी बालकों को भी निरुद्ध किया गया है.

लुक्का के खिलाफ दर्ज हैं 37 केसपुलिस ने उनके कब्जे से 5 अवैध हथियार, 60 कारतूस बरामद और दो देसी कट्टे बरामद किए हैं. धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का अप्रेल 2023 में हत्या के प्रयास के मामले के बाद से फरार चल रहा था. उसके बाद से वह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था. बदमाश धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, पैरोल से फरार, न्यायिक अभिरक्षा से भागने का संगठित प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखना, चोरी एवं राजकार्य में बाधा डालने जैसे 37 केस दर्ज हैं. पुलिस मुठभेड़ के दौरान दस्यु धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गैंग की तरफ से करीब 26 और पुलिस की ओर से 42 राउंड फायर किये गए. धर्मन्द्र उर्फ लुक्का की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) की ओर से 1 लाख रुपये की इनाम घोषित था.

लुक्का कई वारदातों का मास्टर माइंड हैपुलिस अधीक्षक ने बताया है कि लुक्का पिछले एक साल से धौलपुर जिले में टैक्ट्रर व मोटरसाइकिल चोरी, शहर के व्यवसायियों को पैसे के लिए धमकी देने, ईंट भट्टों व खनन कारोबारियों से रंगदारी मांगने, जमीनों पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने, निमी के ताल एवं सड़क ठेकेदारों से रंगदारी मांगने का काम कर रहा था. इसके के साथ ही वह सैपउ, धौलपुर, मनियां, दिहौली, राजाखेडा इलाकों में हुई लूट की वारदातों का मास्टर माइंड रहा है.

2008 में अपराध की दुनिया में हैलुक्का वर्ष 2008 में अपराध की दुनिया में आया लगातार अपराध करता रहा है. उसके खिलाफ कोतवाली धौलपुर, कौलारी, दिहौली, राजाखेड़ा, सदर धौलपुर, बसेड़ी, बसईडांग, बाढ़ी, सैंपऊ, सेवर भरतपुर, रुदावल भरतपुर, गढ़ी बाजना भरतपुर, सरायछोला जिला मुरैना एमपी, बसई जगनेर आगरा उत्तर प्रदेश में ये मामले दर्ज हैं. डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का और उसके अन्य साथियों को लेकर धौलपुर पुलिस ने भरे बाजार में परेड कराई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान हुए अधिकारी मौजूद रहे.

Tags: Crime News, Dholpur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 13:57 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj