Police Failed Again – पुलिस मुख्य रास्ते पर ही खड़ी रह गई, सांसद किरोड़ी मीणा पहाड़ी के रास्ते आमागढ़ जा पहुंचे

– वन विभाग ने दर्ज कराई एफआइआर
– किरोड़ी ने आमागढ़ के सामने वाली दीवार पर पहराया मीन भगवान का ध्वज
– पुलिस ने हिरासत में लिया और विद्याधर नगर थाने ले जाकर करीब छह घंटे बाद छोड़ा
– करीब एक घंटे अपने समर्थकों के साथ जेएलएन मार्ग को किया जाम
– आमागढ़ किले के शिव मंदिर में तीन दिन के अंदर पूजा शुरू करने की मांग रखी, वरना करेंगे आंदोलन

अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर। भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहाड़ी पर स्थित आमागढ़ की किले जैसी सुरक्षा को भेदते हुए रात में ही पहुंच गए। सांसद मीणा ने विवादित स्थल से कुछ दूर आमागढ़ की दीवार पर मीन भगवान का झंडा लहरा दिया। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए चाक-चौबंद पुलिस मुख्य रास्ते पर ही खड़ी रह गई।
सांसद मीणा पुलिस से बचते हुए अपने 9 समर्थकों के साथ शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि ढाई बजे गलता के जंगल के रास्ते से आमागढ़ के लिए रवाना हो गए और रविवार अल सुबह करीब 6 बजे आमागढ़ पहुंच गए। यहां वन विभाग के कर्मचारी गेट पर ताला लगाकर बैठे थे, जिनसे सांसद मीणा व समर्थकों की धक्का मुक्की हुई। गेट नहीं खुलने पर आमागढ़ के सामने वाली दीवार पर मीन भगवान का ध्वज फहरा दिया। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विधायक को उनके समर्थकों के साथ विद्याधर नगर थाने ले गया। करीब छह घंटे उनको थाने में रखा गया। इसके बाद छोड़ दिया गया। वे सीधे गांधी सर्किल स्थित अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और जेएलएन मार्ग को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक रास्ता जाम रहा। पुलिस से वार्ता के दौरान मीणा ने मांग की कि तीन दिन के अंदर किले शिव मंदिर में पूजा शुरू करवा दी जाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मीणा को थाने ले जाने की सूचना से मचा बवाल
विद्याधर नगर थाने पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा को ले जाने की सूचना पर उनके समर्थक भी पहुंच गए। समर्थकों में महिलाएं भी शामिल थी। समर्थक सांसद मीणा को छोडऩे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे और सड़क पर ही बैठ गए। इसके बाद जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। करीब साढ़े आठ बजे मीणा को थाने ले जाया गया था, जहां पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव के निर्देश पर करीब ढाई बजे उनको छोड़ा गया।
सांसद मीणा बोले- भोलेनाथ के मंदिर के ताले खुलवाए
सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने थाने से बाहर आकर कहा कि उन्होंने मीन भगवान का झंडा फहरा दिया, लेकिन अब उस झंडे को सरकार या सरकार के अधिकारी हटाए नहीं। आमागढ़ में साम्राज्य करने वाले मीणाओं ने शंकर भगवान का मंदिर भी बनवाया था। आमागढ़ में स्थित उक्त मंदिर के ताले लगा दिए गए। सरकार सावन के माह में भोलेनाथ मंदिर के ताले खुलवाएए जिससे उनकी पूजा अर्चना की जाए।
दो विधायकों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा
सांसद मीणा ने आमागढ़ में मूर्ति तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और विधायक रामकेश मीणा व विधायक रफीक खान पर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे का आरोप भी लगाया।
वन विभाग ने यह दर्ज करवाया मामला
वन विभाग सूरजपोल नाका के वनपाल श्रवण सिंह ने एफआइआर दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि आमागढ़ किला व पहाड़ी वन विभाग की सम्पत्ति होने पर एक अगस्त को सहायक वनपाल हरिसिंह, शंकरलाल मीणा, फंतूराम गुर्जर के साथ मेरी ड्यूटी थी। विवाद को देखते हुए आमागढ़ किले के गेट पर ताला लगा रखा है। रविवार सुबह करीब पांच छह बजे किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ गलता धाम की तरफ जंगल के रास्ते से आमागढ़ आ गए और किले का गेट जबरदस्ती खोलने लगे। उन्हें गेट खोलने से रोका तो राज कार्य में बाधा करते हुए धक्का मुक्की करने लगे और गेट व ताला तोडऩे का प्रयास किया। सांसद मीणा व इनके साथ आए लोगों ने राजकार्य में बाधा डालने के साथ वन विभाग की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग की तरफ से सांसद किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पार्टी ट्वीटर पर हुई सक्रिय
सांसद किरोड़ी लाल मीणा को थाने ले जाने की सूचना आग की तरह फेल गई। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सुबह ट्वीट कर उनको छोडऩे की मांग की। राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार आमागढ़ मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है, जिसका करारा जवाब देने पर किरोड़ी को हिरासत में लिया गया। इसके कुछ देर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केन्द्रील जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं ने मीणा को हिरासत में लेने की निंदा की।
@ArvindSinghJpr