Police made a sensational disclosure of the murder of sister’s lover | बहन के प्रेमी की हत्या का पुलिस ने किया सनसजीखेज़ खुलासा

स्कूल का बस ड्रायवर था प्रेमी, स्कूल के समय से ही महिला पर रहती थी बुरी नजर
होशंगाबाद
Published: April 23, 2022 09:57:06 pm
नर्मदापुरम/ बुदनी। नगर के वार्ड 1 इंदिरा नगर निवासी एक तलाकशुदा सवर्ण समाज की 24 वर्षीय महिला के उसके भाई के मित्र अनुसूचित जाति के 24 वर्षीय अनुसूचित जाति के युवक सोनू उर्फ इमरत लाल जाटव पिता विजय सिंह जाटव निवासी गडरिया नाला बाशापुर, के साथ चल रहे अवैध संबंधों के चलते महिला के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर 22,23 अप्रेल की दरमियानी रात उसके निवास पर जाकर हत्या कर दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सोनू उर्फ अमृतलाल अरबिंदो पब्लिक स्कूल में बस ड्राइवर था तथा आरोपी की बहन अरबिंदो पब्लिक स्कूल में पढऩे जाती थी उसी समय से मृतक के उक्त युवती से प्रेम प्रसंग चालू हुए जिसके चलते युवती के भाई ने उसकी शादी भी कर दी थी परंतु शादी के कुछ दिनों बाद उसका तलाक हो गया। तलाक होने के उपरांत भी युवती के मृतक के साथ चल रहे अवैध संबंधों को युवती का भाई बर्दाश्त नहीं कर सका।
मुख्य आरोपी संजू उर्फ प्रताप सिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी इंदिरा नगर जोकि बुदनी भोपाल के बीच बन रही तीसरी रेलवे लाइन के ठेकेदार के यहां डंपर चलाने का काम कर रहा था। उसके द्वारा मृतक को बार-बार समझाने के उपरांत भी जब उसने उसकी बहन के साथ छेडख़ानी करना नहीं छोड़ा तो 22,23 अप्रेल की दरमियानी रात युवती के भाई संजू ने विजय सिंह उईके उम्र 20 वर्ष, राजकुमार सैनी उम्र 21 वर्ष दीपक इब्ने उम्र 17 वर्ष एवं अभिषेक गोंड उम्र 19 वर्ष सभी निवासी वार्ड 1 इंदिरानगर बुदनी के साथ मृतक के घर रात 12 बजे के लगभग पहुंचे और मृतक का नाम लेकर उसे घर से बाहर बुलाया क्योंकि मृतक और आरोपी एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे इसलिए वह घर से बाहर निकल कर आरोपी के साथ घर से कुछ दूरी पर जाकर सभी आरोपियों ने एक साथ मिलकर शराब पी उसके उपरांत युवती के भाई द्वारा मृतक को उसकी बहन के साथ छेडख़ानी करने से मना किया जिस पर उनमें आपस में झगड़ा होने लगा तथा आरोपियों द्वारा लोहे की रॉड सब्बल से मृतक के सिर पर प्राणघातक हमला कर उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए। जब मृतक घर नहीं लौटा तो उसका छोटा भाई उसे देखने बाहर निकला तू है सड़क पर लहूलुहन पड़ा मिला पड़ोसियों के द्वारा हंड्रेड डायल को सूचना देने पर सोनू जाटव को गंभीर अवस्था में बुदनी अस्पताल ले जाया गया वहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे नर्मदा पुरम अस्पताल रेफर कर दिया जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बुदनी अस्पताल के मरचूरी रूम में रख दिया गया। घटना स्थल का मौका निरीक्षण करने के उपरांत थाना प्रभारी द्वारा फॉरेंसिक विशेषज्ञ की जांच के उपरांत आरोपी संजू उर्फ प्रताप राजपूत 24 वर्ष, विजय उइके, राज सैनी 21 वर्ष, अभिषेक गौड़ 19 वर्ष, दीपक इब्ने, उम्र 17 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध कबूल लिया तथा उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त किए गए सब्ब ल एवं लोहे की रॉड जप्त कर आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया न्यायाधीश द्वारा नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय सीहोर भेज दिया एवं तीन आरोपियों को बुदनी न्यायालय में पेश किए जाने पर न्यायाधीश द्वारा उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं हत्या के आरोप की धारा 302, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
उक्त हत्या के उपरांत गडरिया नाले पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई मृतक के परिजनों एवं पड़ोसियों द्वारा थाने आकर पुलिस से मांग की कि आरोपियों को मृत्यु दंड की सजा मिलनी चाहिए जिस पर थाना प्रभारी द्वारा उन्हें समझाइश देकर उनके घरों को वापस लौटा दिया। प्रभारी एसडीओ पुलिस सीएम द्विवेदी ने थाने में उक्त कत्ल का खुलासा किया।

बहन के प्रेमी की हत्या का पुलिस ने किया सनसजीखेज़ खुलासा
अगली खबर