Rajasthan
Police officers are brainstorming, lighting time will increase by two | पुलिस अधिकारी कर रहे मंथन, दो घंटे तक रोशनी का बढ़ेगा समय

जयपुरPublished: Nov 06, 2023 10:12:29 pm
समाजकंटकों पर भी रहेगी पुलिस की नजर, महिला कॉन्स्टेबल भी सादा वर्दी में रहेंगी तैनात
परकोटे के बाजारों में शहरवासी देर रात तक लाइटिंग देखने आ सकें, इसके लिए पुलिस ने मंथन शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि पुलिस डेढ़ से दो घंटे तक का समय बढ़ाएगी। इसमें व्यापारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा समाजकंटकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी मनचलों पर नजर रखेंगे ताकि भीड़ के अंदर महिलाओं से अभद्रता करने वालों को मौके पर ही पकड़ा जा सके। निर्भया टीम की महिला कॉन्स्टेबल भी सादा वस्त्रों में तैनात रहकर मनचलों पर नजर रखेंगी।