राजस्थान में पुलिस से डरकर भाग रहे थानेदार, अब तक 33 पकड़े जा चुके हैं, कई हुए फरार, जानें क्या है मसला

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे पेपर लीक के जरिए नकल कर थानेदार बने ट्रेनी थानेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. एसओजी नकलची ट्रेनी थानेदारों को चुन-चुनकर शिकंजे में ले रही है. एसओजी के इस एक्शन से घबराकर बेईमानी से थानेदार की वर्दी हथियाने वाले कुछ ट्रेनी थानेदार ट्रेनिंग से बिना सूचना के इधर उधर भाग रहे हैं. इन थानेदारों के पीछे पुलिस दौड़ रही है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही नकल माफिया तक पहुंचने और नकल गैंग की धरपकड़ के लिए एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में एसआईटी गठित की गई थी. उसके बाद फरवरी-मार्च के महीने से एसआईटी ने एसआई पेपर लीक भर्ती परीक्षा में लिप्त नकलची थानेदारों और नकल माफिया की धरपकड़ करना शुरू कर दिया.
एक और ट्रेनी एसआई को आरपीए से पकड़ाइसी कड़ी में दो दिन पहले शनिवार को एसओजी की एसआईटी विंग ने राजस्थान पुलिस अकादमी में कार्रवाई करते हुए एक ट्रेनी एसआई दिनेश कुमार को पकड़ा. आरोप है कि बाड़मेर में धोरीमन्ना के रहने वाले ट्रेनी एसआई दिनेश कुमार ने जगदीश बिश्नोई गैंग की मदद से लीक हुआ पेपर हासिल किया. इस पेपर को परीक्षा से पहले पढ़कर परीक्षा पास की और अब ट्रेनिंग कर रहा था. एसओजी वहां से चार और ट्रेनी थानेदारों को पकड़ने वाली थी. लेकिन एसओजी के आरपीए पहुंचने की सूचना मिलते ही वे वहां से फरार हो गए. इनमें दो महिला ट्रेनी थानेदार भी शामिल है. एसओजी उनकी तलाश कर रही है.
अब तक 33 ट्रेनी एसआई और 17 नकल माफिया गिरफ्तार हो चुके हैंएसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अब तक कुल 33 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें एक की जमानत हो गई., बाकी जेल में हैं. इसके अलावा तीन ऐसे गिरफ्तार आरोपी हैं, जिन्होंने एसआई भर्ती में चयन के बावजूद सर्विस ज्वॉइन नहीं की. इनके अलावा जगदीश बिश्नोई, ओमप्रकाश ढाका, हर्षवर्धन सिंह और पौरव कालेर सहित 19 नकल माफियाओं को भी एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है.
Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 09:18 IST