कश्मीर में अहमद शेख के घर पहुंची पुलिस, राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले के बारे में क्या पता चला?

Last Updated:January 11, 2026, 02:55 IST
Ram Mandir Namaz: शोपियां के रहने वाले अहमद शेख को राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश में हिरासत में लिया गया. अहमद के परिवार ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुफिया एजेंसियां घटना के मद्देनजर राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं.
ख़बरें फटाफट
अहमद शेख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
श्रीनगर. अयोध्या के राम मंदिर परिसर में कथित तौर पर नमाज पढ़ने की कोशिश करने के आरोप में कश्मीर निवासी अहमद शेख के परिवार वालों ने कहा कि वह पागल है. जम्मू-कश्मीर पुलिस अहमद शेख के शोपियां स्थित घर में पूछताछ के लिए पहुंची थी. अहमद शेख के परिवार ने कश्मीर पुलिस से कहा, “ये बिल्कुल पागल है. इसको मंदिर और मस्जिद का फर्क नहीं पता. कहीं भी निकल जाता है. ये पागल हैं, इसलिए इसने ऐसा किया.’ शेख के परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और अपने दावे के समर्थन में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग के मेडिकल रिकॉर्ड भी साझा किए हैं. पुलिस ने अहमद शेख के बेटे इमरान शेख को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
दूसरी तरफ, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कश्मीर निवासी अहमद शेख (55) को हिरासत में ले लिया गया, जिसने कथित तौर पर उच्च सुरक्षा वाले राम मंदिर परिसर के अंदर नमाज पढ़ने का प्रयास किया और रोके जाने पर नारे लगाए. पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे के अनुसार आरोपी की पहचान कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी अहमद शेख के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि अहमद दिन के समय मंदिर परिसर में दाखिल हुआ, मंदिर के दर्शन किए और बाद में सीता रसोई क्षेत्र के पास बैठ गया जहां वह कथित तौर पर नमाज पढ़ने की तैयारी कर रहा था.
पुलिस के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने उसकी हरकतों को देखा और तुरंत हस्तक्षेप किया, जिसके बाद मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. सूत्रों का दावा है कि रोके जाने पर उसने कथित तौर पर नारे लगाए. जांच और खुफिया एजेंसियां उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके इरादे का पता लगाया जा सके और उसकी यात्रा संबंधी विवरणों की भी पुष्टि की जा सके. पुलिस उसके अयोध्या यात्रा का उद्देश्य और इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने की संभावना को लेकर भी छानबीन कर रही है.
प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस को उसके पास से काजू और किशमिश जैसी वस्तुएं मिलीं. सूत्रों ने बताया कि उस व्यक्ति ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह अजमेर जा रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुफिया एजेंसियां घटना के मद्देनजर राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं. जिला प्रशासन और राम मंदिर न्यास ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
January 11, 2026, 02:49 IST
homenation
राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले के बारे में क्या पता चला?


