बीकानेर से भुवनेश्वर पहुंची पुलिस, एयरपोर्ट पर घूम रहे खास शख्स की अचानक दबोच ली ‘गर्दन’, रह गया हक्का-बक्का

Last Updated:March 16, 2025, 13:42 IST
Bikaner News : बीकानेर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को ओडिसा से पकड़ा है जो यहां छत्तरगढ़ इलाके में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया था. जानें कौन है यह शातिर ठग.
आरोपी हेमंत कुमार प्रधान मूल रूप से ओडिसा के गंजाम जिले के रहने वाला है.
हाइलाइट्स
बीकानेर पुलिस ने ओडिसा से ठग को पकड़ा.ठग ने युवक से 9.60 लाख रुपये ठगे थे.पुलिस ने आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लिया.
बीकानेर. बीकानेर की छत्तरगढ़ पुलिस ने सैंकड़ों किलामीटर का सफर एक ठग को ओडिसा से दबोचा है. पुलिस ने उसे भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पकड़ा है. यह शख्स बीकानेर के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर उसके 9.60 लाख रुपये डकार गया था. उसके बाद फरार हो गया. बीकानेर पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे पांच दिन के रिमांड पर लेकर उससे कड़ी पूछताछ कर रुपये बरामद करने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के अनुसार हेमंत कुमार प्रधान मूल रूप से ओडिसा के गंजाम जिले के रहने वाला है. उसके खिलाफ महादेववाली निवासी जीतराम जाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि हेमंत ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर 9.60 लाख रुपये ऐंठ लिए. रुपये लेने के बाद आरोपी विदेश भाग गया. ऐसे में पुलिस के लिए उसे पकड़ना टेढ़ी खीर था. लेकिन पुलिस लगातार उसे ट्रैक करती रही.
आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लियाइस बीच पुलिस को उसके ओडिसा आने की सूचना मिली. इस पर बीकानेर से पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. बाद में 12 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि हेमंत भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर है. इस पर छत्तरगढ़ पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे लेकर वह बीकानेर आई. यहां उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस उसकी पूरी कुंडली खंगालकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने की अपील किसी के भी झांसे में नहीं आएंपुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. छत्तरगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों के झांसे में न आएं और किसी को भी बड़ी राशि देने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें. राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के कई केस सामने आ चुके हैं. शेखावाटी इलाका तो इसके लिए बदनाम हो चुका है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 13:42 IST
homerajasthan
बीकानेर से भुवनेश्वर पहुंची पुलिस, एयरपोर्ट पर घूम रहे शख्स की दबोच ली गर्दन