Rajasthan
Police reached the hotel, there was panic among the boys and girls. | होटल के कमरों थे युवक—युवतियां, हो रहा था ये काम, अचानक पहुंची पुलिस तो हुआ ये

जयपुरPublished: Jan 14, 2024 10:11:43 am
एक होटल में पुलिस रेप केस की जांच के लिए गई तो वहां पर कमरों में मौजूद युवक—युवतियों में खलबली मच गई।
,,
जयपुर। एक होटल में पुलिस रेप केस की जांच के लिए गई तो वहां पर कमरों में मौजूद युवक—युवतियों में खलबली मच गई। पुलिस ने युवक एवं युवतियों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद युवतियों को पुलिस ने छोड़ दिया है। तीन लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।