police shootout at smuggler Raju fauji, treatment is going on- 10 लाख के इनामी कुख्यात तस्कर राजू फौजी की पुलिस से मुठभेड़, पांव और सिर में लगी गोली – News18 हिंदी

जोधपुर. राजस्थान के कुख्यात तस्कर और दो पुलिस कॉन्सटेबलों की हत्या के आरोपी राजू फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भीलवाड़ा पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती और एक लाख के इनामी राजू को पुलिस ने शनिवार तड़के जोधपुर शहर के बाहरी इलाके में घेर लिया. आरोपी बाइक पर सवार था. अचानक पुलिस को सामने देख उसने गोली चला दी. इस पर पुलिस ने भी जब जवाबी गोलीबारी की तो उसके सिर और पैरों में गोली लग गई. गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि राजू फौजी ने भीलवाड़ा में 10 अप्रैल को दो पुलिस कांस्टेबलों की हत्या की थी. उसके बाद वह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन ने भीलवाड़ा और जोधपुर पुलिस की विशेष टीम बनाई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस की आईटी सेल लगातार राजू के मोबाइल को ट्रेस कर रही थी. जैसे ही बनाड़ थाना पुलिस को उसकी लोकेशन मिली, वैसे ही उसकी घेराबंदी की गई.
पुलिस को यहां मिली लोकेशन
पुलिस को उसकी लोकेशन शहर के बाहरी इलाके में स्थित आबाद खोखरिया गांव में मिली. हालांकि, उसे पुलिस के आने की खबर मिल गई थी और वह बाइक से भाग निकला. लेकिन, पुलिस पहले ही इलाके को घेर चुकी थी. इस वजह से जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो गोली चलाई और जवाबी गोलियां चलने से घायल हो गया. उसे मथुरादास अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है.
पैसों की सनक ने बनाया अपराधी
बताया जाता है कि राजू फौजी ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में तस्करी करने लगा. उसने अपराध की शुरुआत अफीम-डोडा की तस्करी से की. इसके बाद उसने कई अपराध किए. राजू फौजी का असली नाम राजू विश्नोई है. उसे राजूराम फौजी भी कहते हैं. उसका घर जोधपुर से सटे बाड़मेर जिले के डोली गांव में है. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ये कुख्यात तस्कर CRPF में भर्ती हो गया था.
16 साल पुरानी है कहानी
नौकरी लगते ही घरवालों ने उसकी शादी भी कर दी थी. शादी के बाद उस पर पैसा कमाने का जुनून सवार हो गया. 16 साल पहले वह छुट्टी पर घर आया और फिर कभी वापस नहीं गया. वह यहां अपराध में लिप्त हो गया. चूंकि, वह CRPF में भर्ती था तो लोग उसे फौजी कहने लगे, लेकिन असलियत में उसने कभी फौज में नौकरी नहीं की है.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news