थानेदार और पुलिसकर्मियों ने किया लेडी कांस्टेबल से गैंगरेप! 8 साल तक नौंचते रहे, पीड़िता ने अब खोला मुंह

Last Updated:January 08, 2026, 11:56 IST
Churu Police News : चूरू में एक महिला कांस्टेबल के सनसनीखेज खुलासे से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस लेडी कांस्टेबल का आरोप है कि उसके साथ थानेदार और पुलिसकर्मियों ने गैंगरेप किया. उसका पुलिसकर्मियों ने आठ साल तक देह शोषण किया. पुलिसकर्मियों के खिलाफ सिद्धमुख थाने में केस दर्ज किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला.
राजस्थान पुलिस एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है.
चूरू. चूरू जिले के एक थाने में तैनात रही महिला कांस्टेबल ने तत्कालीन थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि साल 2017 से 2025 तक अलग-अलग मौकों पर उसे डरा-धमकाकर और नशीला पदार्थ पिलाकर थाने तथा होटल में उससे रेप किया गया. एसपी को दिए गए परिवाद के आधार पर सिद्धमुख थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी कराया गया है. पीड़िता बीते काफी समय से सस्पेंड चल रही है.
पीड़िता ने दो सप्ताह पहले एसपी जय यादव के समक्ष पेश होकर परिवाद सौंपा था. उसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएचओ और पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. महिला कांस्टेबल ने परिवाद में बताया कि 2017 में सरदारशहर में उसकी मुलाकात विक्की नामक व्यक्ति से हुई थी. वह विद्युत विभाग की टीम के साथ वहां आया था. विक्की उर्फ जय बाबू तंत्र मंत्र जानता था.
कांस्टेबल ने होटल में किया रेपपीड़िता का आरोप है कि उसने एक दिन उस पर जादू टोना कर दिया और फिर पानी पिलाया. उसके बाद से उसकी मानसिक हालत खराब हो गई. वह बेहोशी की हालत में आ गई. इसका फायदा उठाते हुए विक्की उर्फ जयबाबू ने उसके साथ रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद एक दिन तड़के 3.30 बजे ड्यूटी का हवाला देकर एक कांस्टेबल ने उसे थाने में बुलाया. वहां से आरोपी उसे होटल ले गए. वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म किया गया.
थानेदार ने घर बुलाकर किया दुष्कर्मइसके बाद एक थाने के तत्कालीन एसएचओ ने उसे अपने क्वार्टर में दलिया बनाने का बहाना बनाकर बुलाया और रेप किया. पीड़िता का दावा है कि उसके साथ लंबे समय तक उसके अपने ही महकमे के कर्मचारियों की ओर से बार-बार रेप किया गया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस गंभीरता से इसकी जांच में जुटी है. एसपी जय यादव ने बताया कि पीड़ित कांस्टेबल गैरहाजिरी एवं आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोपों के चलते पिछले दो माह से निलंबित चल रही है. जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 11:56 IST
homerajasthan
थानेदार और पुलिसकर्मियों ने किया लेडी कांस्टेबल से गैंगरेप! 8 साल नौंचते रहे



