UPSC Prelims Exam 2024 : लोकसभा चुनाव के चलते यूपीएसी प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, जानें अब क्या है नई तारीख

UPSC Prelims Exam 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 स्थगित हो गई है. प्रारंभिक परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित की जानी थी. यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते स्थगित की गई है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आयोग ने लोकसभा चुनाव के चलते सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है. अब परीक्षा 26 मई की बजाए 16 जून को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित अपडेट्स के लिए यूपीएससी की वेबसाइट https://upsc.gov.in/पर विजिट करें.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में वैकेंसी
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 1056 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. सिविल सेवा परीक्षा के तीन स्टेज होते हैं- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा में 200-200 नंबर के दो पेपर होते हैं- पेपर-1 यानी जीएस और सीसैट. जीएस के पेपर में 100 प्रश्न और सीसैट में 80 प्रश्न प्रश्न होते हैं. प्रत्येक पेपर दो घंटे का होता है. गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग भी होती है. सीसैट में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स पाना जरूरी है. जबकि जीएस यानी पेपर -1 में मिले मार्क्स के आधार पर मेन्स एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Exam postponed, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 22:12 IST