अलवर में रीलबाजों पर पुलिस ने कसी नकेल, इन जगहों पर वीडियो बनाना बैन, पकड़े गए तो सीधे जाएंगे जेल
आज के समय में युवाओं पर रील बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसे देखो वो अपने मोबाइल पर रील बनाता नजर आ जाता है. रील बनाने के दौरान वो ना जगह देखते हैं ना ही हालात. बस मोबाइल निकाला और रीलबाजी शुरू हो जाती है. इस चक्कर में कई हादसे भी हो जाते हैं. इन दिनों मॉनसून में लोग डैम और झरनों के पास जाकर रील बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई हादसे भी हो चुके हैं. अब इन हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए अलवर पुलिस ने ख़ास फैसला लिया है.
अलवर पुलिस ने पिकनिक स्पॉट्स पर रील बनाते लोगों के ऊपर एक्शन लेने का फैसला किया है. इसके तहत अभी तक पचास लोगों को अरेस्ट भी किया जा चुका है. अगर कोई किसी पिकनिक स्पॉट पर या पब्लिक प्लेस पर रील बनाता नजर आया तो उसे जेल की हवा खिला दी जाएगी. ऐसा उनकी और अन्य लोगों की सेफ्टी के लिहाज से किया गया है. पिकनिक स्पॉट्स पर बढ़े एक्सीडेंट्स के मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है.
तैनात होगी फ़ोर्सबीते कुछ समय से अलवर में पिकनिक स्थलों में हादसे के कई मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अलवर पुलिस ने अहम फैसला लिया है. अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि हर हफ्ते शनिवार और रविवार को कई लोग फैमिली के साथ घूमने निकलते हैं. बारिश की वजह से अभी कई जगहों पर जलजमाव है. ऐसी में लोग रील बनाने के चक्कर में खतरे को नजरअंदाज करते हैं और ये किसी बड़े हादसे में बदल जाता है. इस वजह से अब पब्लिक प्लेस पर रील बनाने वालों के ऊपर कार्यवाई की जाएगी. इसके लिए इन जगहों पर फ़ोर्स को तैनात किया जाएगा जो ऐसे लोगों के ऊपर नजर रखेंगे.
होगी सख्त कार्यवाई एसपी ने बताया कि अगर किसी को पब्लिक प्लेस पर वीडियो बनाते पकड़ा गया, तो उसपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. इसमें जुर्माने से लेकर जेल की हवा खिलाने तक का प्रावधान रखा गया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक कई पर्यटन स्थलों से करीब पचास लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. ऐसे में अगर आपको भी बाहर जाकर रील बनाने का शौक है तो सावधान हो जाएं. कहीं ये शौक आपको महंगा ना पड़ जाए.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 16:38 IST