पुलिस बहाली का भरते थे फॉर्म, फिर चले जाते थे अजंता फोटो स्टूडियो, फोटोग्राफर यूं करवाता था चीटिंग

Last Updated:April 15, 2025, 10:50 IST
जालोर में पेपर लीक मामले में SOG ने एक फोटो स्टूडियो के मालिक को पकड़ा है. ये शख्स एग्जाम देने वालों की चीटिंग करने में मदद करता था. वो भी बहुत अनोखे तरीके से.
डमी कैंडिडेट के साथ तस्वीर मिक्स कर देता था धोखा (इमेज- फाइल फोटो)
जालोर के भीनमाल में पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई की है. SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अजंता फोटो स्टूडियो के संचालक महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में सामने आया कि आरोपी महेन्द्र कुमार ने पेपर लीक मामले में आरोपी रामनिवास की फोटो को एडिट किया था. जी हां, डमी कैंडिडेट चेकिंग के दौरान पकड़ा ना जाए, इसके लिए एडमिट कार्ड की तस्वीर से छेड़छाड़ की जाती थी.
महेंद्र कुमार को पकड़ने के बाद SOG ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेजने के आदेश दिया गया है. साथ ही टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. बता दें कि ये मामला SI भर्ती पेपर लीक प्रकरण 2021 से जुड़ा है. कोर्ट ने आरोपी महेंद्र कुमार को 16 अप्रैल तक SOG की रिमांड पर भेज दिया है. टीम ने आरोपी को जालोर के भीनमाल से अरेस्ट किया था.
यूं संलिप्त था फोटोग्राफरजब एसओजी की टीम ने पेपर लीक मामले की जांच की तो इसकी आंच महेंद्र कुमार तक जा पहुंची. अजंता फोटो स्टूडियो चलाने वाले महेंद्र कुमार ने डमी कैंडिडेट RAS हनुमानाराम और असली अभ्यर्थी की फोटो में मिक्सिंग की थी. उसने असली अभ्यर्थी रामनिवास बिश्नोई और RAS हनुमानाराम की फ़ोटो को यूं मिक्स किया था कि चेकिंग के दौरान तस्वीर और एग्जाम दे रहे शख्स के चेहरे में ख़ास अंतर ना दिखे.
कई लोगों की तस्वीर से छेड़छाड़जब आगे जांच हुई तो पता चला कि इस स्टूडियो में ऐसे कई अभ्यर्थी आते थे, जिन्होंने डमी कैंडिडेट की तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर की मिक्सिंग करवाई थी. अजंता स्टूडियो में आरोपी ने नरपतलाल और हनुमानाराम की भी फ़ोटो मिक्सिंग कर नयी तस्वीर बनाई थी. इन एडिटेड फोटोज की मदद से RAS हनुमानाराम ने डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी. बता दें कि 14 सितंबर को RAS हनुमानाराम ने नरपतलाल की जगह SI भर्ती परीक्षा दी थी जबकि इसके अगले दिन रामनिवास बिश्नोई की जगह परीक्षा देकर आया था.
First Published :
April 15, 2025, 10:50 IST
homerajasthan
पुलिस बहाली का फॉर्म भर जाते थे फोटो स्टूडियो, फोटोग्राफर यूं करवाता था चीटिंग