पुलिस आरोपी के घर की ले रही थी तलाशी, खाट पर सो रही मासूम बच्ची को पैरों तले ‘रौंद’ डाला! पलभर में हो गई मौत

Last Updated:March 02, 2025, 16:21 IST
Alwar News : अलवर में पुलिस की बेहरमी का बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि पुलिस ने साइबर अपराध के आरोपी के घर पर दबिश के दौरान खाट पर सो रही मासूम बच्ची को पैरों तले रौंद डाला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई…और पढ़ें
मासूम की मां का आरोप है कि पुलिस ने उसकी दुनिया उजाड़ दी.
हाइलाइट्स
पुलिस दबिश में 11 महीने की बच्ची की मौतपरिजनों का आरोप- पुलिस ने बच्ची पर रखा पैरग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का बंगला घेरा
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर के नौगांवा थाना इलाके में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े एक आरोपी के घर पर दबिश दी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने वहां खाट पर सो रही 11 महीने की बच्ची पर जोर से पैर रखा दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद आरोपी के परिजन ग्रामीण और ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने अलवर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक का बंगला घेर लिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी के बंगले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार को सुबह नौगांव थाना इलाके के रघुनाथगढ़ गांव में सामने आई. पुलिस वहां पर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबिश देने पहुंची थी. पुलिस ने वहां इमरान नाम के आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी. परिजनों का आरोप है कि दबिश के दौरान एक पुलिसकर्मी घर में बेड पर सो रही बालिका पर पैर रखकर ऊपर बने छज्जे की जांच करने लग गया. पुलिसकर्मी के पैर तले दबने से बच्ची की मौत हो गई.
बच्ची का शव लेकर एसपी के बंगले पर पहुंचे ग्रामीणउसके बाद पुलिसकर्मी वहां से फटाफट चले गए. लेकिन बच्ची की मौत क सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बिफर गए. घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री नसरू खान मौके पर पहुंचे. इस पर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद बालिका के परिजन और ग्रामीण मृतक बालिका के शव को लेकर अलवर पुलिस अधीक्षक निवास पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक का बंगला घेर लिया.
परिजनों का आरोप-थानाधिकारी ने खाली पन्ने पर साइन करवा लिएपरिजनों ने बच्ची के शव की मेडिकल बोर्ड से जांच और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बच्ची की मां का आरोप है कि पुलिस घर पर पहुंची. पुलिस ने उसके पति इमरान के बारे में पूछताछ की. इमरान कमरे में सो रहा था. उसके पास ही बच्ची भी सो रही थी. पुलिस ने तलाशी के दौरान बच्ची पर जोर से पैर रख दिया. इससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बाद में थानाधिकारी ने उनसे खाली पन्ने पर साइन करवा लिए और कहा कि बालिका की मौत बीमारी से हुई है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 16:21 IST
homerajasthan
पुलिस आरोपी के घर की ले रही थी तलाशी, खाट पर सो रही मासूम बच्ची को रौंद डाला