झुंझुनूं में मिला 7 क्विंटल गांजा, देखकर सन्न रह गई पुलिस, जानें कहां से लाई गई थी नशे की बड़ी खेप

Last Updated:December 03, 2025, 17:03 IST
Jhunjhunu News : उदयपुरवाटी में पुलिस और AGTF की संयुक्त कार्रवाई में एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया. उड़ीसा से लाई गई यह खेप शेखावाटी होते हुए राजस्थान व हरियाणा में सप्लाई की जा रही थी. एक आरोपी पकड़ा गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. दो महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई ने तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है.
कृष्ण सिंह शेखावत/झुंझुनू. झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता दर्ज की है. मंगलवार देर रात उदयपुरवाटी पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की संयुक्त कार्रवाई में बागोरा से तिवारी की ढाणी मार्ग पर एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया. कंटेनर में शुरुआती जांच में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है क्योंकि यह पिछले दो महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें उड़ीसा से आ रही तस्करी की खेप पकड़ी गई है.
पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से अवैध गांजे की बड़ी खेप शेखावाटी क्षेत्र में पहुंचने वाली है. इस पर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में उदयपुरवाटी पुलिस और AGTF की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर निगरानी बढ़ाई और नाकाबंदी की व्यवस्था लागू की. जैसे ही संदिग्ध कंटेनर को रोका गया, उसमें बैठे दो लोगों में से एक युवक भाग निकला जबकि दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. टीम ने कंटेनर की तलाशी शुरू की तो उसके अंदर काले बैगों में भरा विशाल मात्रा में गांजा मिला.
उड़ीसा से लाई गई खेप, कंटेनर में भरा मिला भारी गांजा
पुलिस ने बताया कि कंटेनर को रोकने के बाद उसकी तलाशी में अंदर से गांजे से भरे कई बैग मिले जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस टीम ने मौके पर ही बैगों को निकलवाना शुरू कर दिया है और प्राथमिक अंदाज के अनुसार कंटेनर में करीब 700 क्विंटल से अधिक गांजा होने की संभावना जताई जा रही है. टीम अभी भी बैगों की गिनती और वजन का आकलन कर रही है. यह भी सामने आया है कि यह खेप उड़ीसा से शेखावाटी क्षेत्र में सप्लाई के लिए भेजी जा रही थी जहां से इसे आगे राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पहुंचाया जाना था. पुलिस इस खेप से जुड़े नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है और भागे हुए युवक की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
दो महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई, तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहारउदयपुरवाटी क्षेत्र में यह अवैध नशा नेटवर्क पर दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले अक्टूबर माह में पुलिस ने इसी इलाके में उड़ीसा से आ रहे एक अन्य कंटेनर को रोककर करीब 1100 क्विंटल गांजा बरामद किया था. लगातार दो बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़े जाने से यह साफ संकेत मिलता है कि शेखावाटी क्षेत्र नशा तस्करों का प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट बना हुआ था. पुलिस की इन कार्रवाइयों से तस्करी नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ा है और अब पुलिस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा है कि पूरी जांच और वजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधिकारिक खुलासा किया जाएगा और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
December 03, 2025, 17:03 IST
homerajasthan
झुंझुनूं में मिला 7 क्विंटल गांजा, पुलिस भी सन्न! जानें कहां से लाई गई थी खेप



