पुलिस अब चौकी नहीं, चौखट तक पहुंचेगी, बाड़मेर में 58 बीट पर घर-घर पहुंचेंगी महिला कॉन्स्टेबल

Last Updated:January 08, 2026, 18:52 IST
Barmer police launches security campaign : बाड़मेर पुलिस ने महिलाओं और आमजन की सुरक्षा व कानून जागरूकता बढ़ाने के लिए अनोखी पहल की है. डीजी के निर्देश पर जिले में 58 महिला बीट बनाई गई हैं, जहां महिला कॉन्स्टेबल घर-घर जाकर अपराध, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और बाल अपराधों की जानकारी देंगी. इससे महिलाओं का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा और सरहदी इलाकों में सुरक्षा मजबूत होगी.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर : महिलाओं और आमजन में सुरक्षा व कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बाड़मेर पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है. राजस्थान पुलिस महानिदेशक (डीजी) के निर्देश पर बाड़मेर जिले में 58 बीट का गठन किया गया है जहां अब महिला कॉन्स्टेबल घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी.
सरहदी बाड़मेर जिले में पुलिसिंग को जन-हितैषी और संवेदनशील बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में महिलाओं को बीट कॉन्स्टेबल बनाया गया है. राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान के तहत बाड़मेर जिले को 58 बीट में विभाजित किया गया है. प्रत्येक बीट में नियुक्त महिला कॉन्स्टेबल नियमित रूप से गांवों और शहरी इलाकों में घर-घर संपर्क करेंगी.
अपराध, लैंगिक हिंसा, महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकतामहिला कॉन्स्टेबल महिलाओं को उनके अधिकारों, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, बाल अपराधों की रोकथाम और आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने की जानकारी देंगी. इसके साथ ही लोगों को नशा मुक्ति, यातायात नियमों और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा. सरहदी बाड़मेर जिले में लगातार बढ़ रही आत्महत्या, घरेलु हिंसा जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
पुलिस बनेगी हमदर्द, घर घर जाकर करेगी जागरूकइस पहल से महिलाओं का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा और छोटी-छोटी समस्याएं समय रहते सामने आ सकेंगी. खासकर ग्रामीण और सरहदी इलाकों में रहने वाली महिलाओं को सीधे पुलिस से जुड़ने का यह एक सशक्त माध्यम बनेगा ताकि सरहदी इलाको में बढ़ती आत्महत्या को भी रोकने में सहायक होगा. इससे महिलाएं घरेलु हिंसा का शिकार नहीं होगी और बिना किसी संकोच के वे अपनी बात रख सकेगी.
इस पहल से समाज में सुरक्षा और पुलिस के प्रति बढ़ेगा विश्वासमहिला त्वरित अनुसंधान सेल बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया बताते है कि बाड़मेर में 58 महिला बीट बाटी गई है जिसमें महिला कॉन्स्टेबल लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाएगी जिससे समय रहते थाना स्तर या जिला स्तर पर कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 18:52 IST
homerajasthan
बाड़मेर में महिला कॉन्स्टेबल घर-घर जाएंगी, सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाएंगी



