AC कोच में मुफ्त बैठ गई पुलिसवाले की बीवी, TTE ने मांगा टिकट, उतार दी पति के वर्दी की गर्मी!

Last Updated:March 14, 2025, 12:59 IST
एक कॉन्स्टेबल को अपनी बीवी के साथ बिना टिकट के एसी कोच में सफर करना महंगा पड़ गया. कॉन्स्टेबल अपनी वर्दी की धौंस दिखा रहा था लेकिन ट्रेन के अंदर असली मालिक टीटीई निकला.
कॉन्स्टेबल पर ट्रेन स्टाफ ने मुकदमा दर्ज करवाया है (इमेज- फाइल फोटो)
इंडियन रेलवे को हर साल बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ता है. इस कारण अब ट्रेन में काफी सख्त चेकिंग की जाती है. बिना टिकट पकड़े जाने पर अच्छा-खासा जुर्माना वसूला जाता है. आम लोग तो कई बार मज़बूरी में तो कई बार पैसे बचाने के लिए स्लीपर या जनरल में बिना टिकट चढ़ जाते हैं. लेकिन कोटा में एक पुलिस कॉन्स्टेबल अपनी वर्दी की गर्मी दिखाकर पत्नी को सेकंड एसी में मुफ्त यात्रा करवाता पकड़ा गया.
कॉन्स्टेबल की पहचान जीआरपी नई दिल्ली के कॉन्स्टेबल एमके मीणा के तौर पर हुई. वो अपनी पत्नी के साथ सेकंड एसी में ट्रेवल कर रहा था. कॉन्स्टेबल के पास तो टिकट था लेकिन उसकी पत्नी बिना टिकट के ही सफर कर रही थी. जब टीटीई ने उसका टिकट मांगा तब कॉन्स्टेबल वर्दी की धौंस जमाने लगा. ट्रेन के अंदर टीटीई और कॉन्स्टेबल के बीच हुई बहस की वजह से कोच के अंदर काफी गहमागहमी का माहौल बन गया.
बिना टिकट चढ़ाया बीवी कोबताया जा रहा है कि घटना दस मार्च की है. ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन में ये घटना हुई. टीटीई द्वारा कॉन्स्टेबल की पत्नी का टिकट जब मांगा गया तो वो टीटीई से बहस करने लगा. अपने परिवार और वर्दी की धौंस दिखाने लगा. इसपर टीटीई ने भी अपनी पहुंच का ब्यौरा देना शुरू कर दिया. आखिरकार टीटीई ने कॉन्स्टेबल की पत्नी का चालान काटा और उसे स्लीपर में भेज दिया.
कर दी शिकायतट्रेन के स्टाफ ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद नियम के अनुसार कार्यवाई की जाएगी. टीटीई राकेश कुमार ने महिला का 530 रुपए का चालान काटा है. साथ ही जब उसने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तब कॉन्स्टेबल ने उसे धमकाया. ऐसे में अब कॉन्स्टेबल के खिलाफ सबूत मिलते ही एक्शन लेने की तैयारी है.
First Published :
March 14, 2025, 12:59 IST
homerajasthan
AC कोच में मुफ्त बैठ गई पुलिसवाले की बीवी, TTE ने उतार दी वर्दी की गर्मी!