Policemen Went To The Webinar To Know The Measures To Prevent Heart Di – पुलिसकर्मियों ने वेबीनार में जाने ह्रदय रोगो से बचाव के उपाय

विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञों ने डाला प्रकाश

ईटरनल हॉस्पिटल जयपुर के सभागार में आयुक्तालय जयपुर एवं ईटरनल हॉस्पिटल की ओर से एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत बाना ने सरल शब्दों में ह्रदय रोगों के कारणों पर प्रकाश डालते हुए लक्षणों और ह्रदय रोगो से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। साथ ही में डॉ अजीत बाना के द्वारा प्रश्नोत्तर के माध्यम से अधिकारियों और जवानों के प्रश्नों का जवाब भी दिया गया।
कार्यक्रम में आयुक्तालय जयपुर के 125 जवानों ने ईटरनल हॉस्पिटल के सभागार में उपस्थित होकर तथा राजस्थान पुलिस की 18 आरएसी बटालियनों, राजस्थान पुलिस के 11 प्रशिक्षण केंद्रों और आयुक्तालय जयपुर के अधिकारी/पुलिसकर्मियों ने जूम एप फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से भाग लिया। ह्रदय रोग और स्वास्थ्य पर आधारित इस वेबीनार का प्रसारण राजस्थान पुलिस के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर लाइव किया गया था जिसमें तकरीबन 25000 लोगों ने जुड़कर फायदा उठाया।
वेबीनार के अंत में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर डॉक्टर अमृता दुहन के द्वारा डॉक्टर अजीत बाना, ईटरनल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर खेदड़ का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया। ईटरनल हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर अमृता दुहन कबच हेडक्वार्टर, आलोक सिंघल एडीसीपी रिजर्व पुलिस लाइन, नरेंद्र दायमा एसीपी रिजर्व पुलिस लाइन और नीतू चौहान इंस्पेक्टर मीडिया सेल पुलिस मुख्यालय का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम पुलिस कर्मियों के लिए काफी उपयोगी रहा ।