Rajasthan
political appointments of Gehlot government canceled | एक्शन में सीएम भजनलाल, गहलाेत सरकार की राजनीतिक नियुक्तियां रद्द

जयपुरPublished: Dec 18, 2023 05:46:24 pm
भाजपा सरकार ने रविवार को पिछली गहलोत सरकार में की गई राजनीतिक नियुक्तियों को रद्द कर दिया है।
EX cm Ashok gehlot
भाजपा सरकार ने रविवार को पिछली गहलोत सरकार में की गई राजनीतिक नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। इसमें विभिन्न आयोग, बाेर्ड-निगमों और अन्य सरकारी समितियों में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और गैर सरकारी सदस्य शामिल है।