Political News In Rajasthan – अब गहलोत सरकार की इस महिला विधायक ने पुलिस को धमकाया… पता है किससे बात कर रहा है.. वीडियो लीक

वीडियो में एमएलए और उनके पति की धमक साफ देखी जा सकती है।

जयपुर। पुलिस पर राजनीति के हावी होने के दो मामले दो दिन में राजस्थान से सामने आ ही चुके हैं। किस तरह से जोधपुर और करौली में पुलिस अफसरों के खिलाफ नेताओं ने प्रेशर बनाया है। सोशल मीडिया पर यह सब वायरह लो रहा है। इस बीच एक और मामला सामने आया है पुलिस पर राजनीतिक प्रेशर का। इस बार तो विधायक खुद ही थाने जा पहुंची और हंगाम कर दिया। उनके पति और अन्य लोग उनके साथ थे।
दरअसल जोधपुर की रातानाड़ा थाना पुलिस ने रविवार देर रात शराब पीकर सड़कों पर उत्पात कर रहे कुछ लड़कों को पकडा और उनको थाने ले आई। बताया जा रहा है कि उनमें से एक युवक शेरगढ़ से विधायक मीना कंवर का बेहद नजदीकी था। बीना कंवर अपने पति उम्मेद सिंह जो कि प्रदेश कांगे्रस कमेटी में पदाधिकारी हैंए उनके साथ अपने कुछ कार्यकर्ताओं को लेकर थाने जा पहुंची और हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि उनके पति ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की और पुलिसवालों को ही कहने लगे कि तुम शराब के नशे में है।
पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करने की कोशिश की और एमएलए को कुर्सी पर बैठने के लिए मनाया लेकिन वे नहीं माने और सभी लोग थाने के अंदर ही फर्श पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि एमएलए ने कहा कि शराब पीना कोई बुरी बात नहीं है…. बच्चा है… थोड़ी सी पी ली तो क्या हो गया। सभी पीते हैं….। इस पर पुलिस ने जरुरी कार्रवाई कर देर रात युवक को छोड़ दिया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का करीब डेढ़ मिनट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एमएलए और उनके पति की धमक साफ देखी जा सकती है।