National

डोनाल्ड ट्रंप के USAID फंडिंग दावों पर भारत में सियासी बवाल.

Agency:एजेंसियां

Last Updated:February 22, 2025, 23:36 IST

EAM S Jaishankar On USAID Row: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर कहा कि ‘यह चिंताजनक है, अगर इसमें कुछ है तो देश को पता होना चाहिए’.USAID Row: 'टेंशन वाली बात, अगर कुछ है तो हमें पता होना चाहिए', बोले जयशंकर

जयशंकर ने USAID से जुड़े दावों को ‘चिंताजनक’ बताया.

हाइलाइट्स

जयशंकर ने ट्रंप के USAID फंडिंग दावे को चिंताजनक बताया.जयशंकर ने कहा, अगर सच्चाई है तो देश को पता होना चाहिए.ट्रंप ने भारत में वोटर टर्नआउट फंडिंग पर सवाल उठाए.

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के USAID फंडिंग से जुड़े दावों ने भारत में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसे लेकर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है. हालांकि, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को इस खुलासे पर चिंता जताई. उन्होंने USAID के 21 मिलियन डॉलर के ‘वोटर टर्नआउट इन इंडिया’ फंडिंग के दावे को ‘चिंताजनक’ बताया. EAM ने कहा कि “अगर इसमें कुछ सच्चाई है, तो देश को पता होना चाहिए कि इसमें कौन लोग शामिल हैं.”

USAID पर जयशंकर ने क्या कहा?

दिल्ली यूनिवर्सिटी लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, “ट्रंप प्रशासन के लोगों ने कुछ जानकारी बाहर रखी है और यह स्पष्ट रूप से चिंताजनक है… एक सरकार के रूप में, हम इसकी जांच कर रहे हैं. मेरा मानना है कि तथ्य सामने आएंगे. USAID को अच्छे इरादों से भारत में काम करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब अमेरिका से यह सुझाव आ रहे हैं कि कुछ गतिविधियां गलत इरादों से की जा रही हैं. यह वाकई चिंता की बात है. अगर इसमें कोई सच्चाई है, तो देश को यह जानने का हक है कि इसमें कौन शामिल है.”

#WATCH | Delhi: On USAID, EAM S Jaishankar says, “…Some information has been put out there by the Trump administration people, and obviously, that is concerning… I think, as a government, we’re looking into it. My sense is that the facts will come out…USAID was allowed here… pic.twitter.com/UZT5aimfXX

— ANI (@ANI) February 22, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj