जयपुर में मचा सियासी तूफान… डिप्टी CM ब्लैकमेल केस में पत्रकारों की जमानत रद्द, अब होगी गिरफ्तारी!

Last Updated:October 29, 2025, 23:17 IST
Jaipur News: जयपुर सेशन कोर्ट ने दिया कुमारी ब्लैकमेल केस में आनंद पांडे, हरीश दिवेकर और जिनेश जैन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की, गिरफ्तारी की संभावना बढ़ी है.
ख़बरें फटाफट
डिप्टी सीएम दीया कुमारी
जयपुर. डिप्टी सीएम दिया कुमारी को ब्लैकमेल करने के सनसनीखेज मामले में जयपुर सेशन कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी पत्रकार आनंद पांडे, हरीश दिवेकर और जिनेश जैन की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत ने स्पष्ट किया कि गंभीर आरोपों वाले इस मामले में फिलहाल किसी भी आरोपी को राहत नहीं दी जा सकती. इसके साथ ही अब आनंद पांडे और हरीश दिवेकर की गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.
सेशन कोर्ट के इस फैसले के बाद दिया कुमारी ब्लैकमेल केस ने एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ा दी है. इस मामले में जयपुर पुलिस पहले ही भोपाल से तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई थी, लेकिन तब उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. अब अदालत द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद पुलिस के पास आरोपियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है.
5 करोड़ की मांग और ‘ऑपरेशन डिस्ट्रॉय दिया कुमारी’पुलिस की जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी के खिलाफ झूठी खबरें नहीं चलाने के बदले 5 करोड़ रुपए की मांग की थी. पुलिस का दावा है कि इस ब्लैकमेलिंग की पूरी बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. यही नहीं, आरोपियों ने कथित तौर पर “ऑपरेशन डिस्ट्रॉय दिया कुमारी” नाम से एक प्लान तैयार किया था, जिसके तहत उनके खिलाफ साजिश रचने और छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही थी.
सियासत में फिर बढ़ा विवाद
मामला उजागर होने के बाद से ही यह प्रकरण राजस्थान की सियासत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. सत्तारूढ़ दल के भीतर भी इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वहीं विपक्षी नेता इसे लेकर सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, जयपुर पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे आगे की पूछताछ करने की तैयारी में है. सेशन कोर्ट के इस फैसले ने ब्लैकमेलिंग प्रकरण को एक नया मोड़ दे दिया है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 23:13 IST
homerajasthan
जयपुर में सियासी तूफान… डिप्टी CM ब्लैकमेल केस में पत्रकारों की जमानत रद्द!



