Rajasthan
राजस्थान में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, AQI पहुंचा 900! हवा में जहर घुला – हिंदी

Rajasthan Samachar: राजस्थान में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक हो गया है. जयपुर, कोटा, बीकानेर और अलवर जैसे शहरों में AQI 900 तक दर्ज किया गया है. यह स्थिति ‘गंभीर प्रदूषण’ की श्रेणी में आती है. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार हवा में 20% ज्यादा प्रदूषण पाया गया है. सांस की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या 30-40% तक बढ़ चुकी है, जिससे स्वास्थ्य संकट गहराया है.
homevideos
राजस्थान में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, AQI पहुंचा 900! हवा में जहर घुला



