पाली शिक्षक रिटायरमेंट वायरल वीडियो

Last Updated:January 03, 2026, 12:04 IST
Pali News: पाली में वाइस प्रिंसिपल दाऊलाल सैन के रिटायरमेंट पर 20 गांवों के लोगों ने 9 किमी लंबी बिंदौरी निकाली. सोने की अंगूठी और नकद राशि भेंट कर ग्रामीणों ने उन्हें विदा किया, वहीं शिक्षक ने भी स्कूल को 51 हजार रुपये दान दिए.
ख़बरें फटाफट
पाली: राजस्थान के पाली जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने गुरु-शिष्य परंपरा की महानता को एक बार फिर जीवंत कर दिया है. यह किसी राजनेता का शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक शिक्षक के प्रति लोगों के निस्वार्थ प्रेम की कहानी है. पाली के भाकरीवाला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से वाइस प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए दाऊलाल सैन की विदाई इतनी भव्य रही कि इसका गवाह एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 20 गांव एक साथ बने. शिक्षक के रिटायरमेंट पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने मिलकर ऐसा जश्न मनाया, जिसकी चर्चा अब पूरे राजस्थान में हो रही है.
वाइस प्रिंसिपल दाऊलाल सैन 31 दिसंबर को अपनी सेवाओं से मुक्त हुए. इस अवसर पर भाकरीवाला गांव सहित आसपास के 20 गांवों के लोगों ने पूर्व सरपंच अमराराम बेनीवाल के नेतृत्व में एक अभूतपूर्व विदाई समारोह का आयोजन किया. ग्रामीणों ने अपने प्रिय शिक्षक को स्कूल से घोड़े पर बैठाया और डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए करीब 9 किलोमीटर दूर सरदारसमंद फॉर्म स्थित उनके घर तक ले गए. रास्ते में जगह-जगह जेसीबी पर खड़े होकर ग्रामीणों ने उन पर फूलों की बारिश की. जो लोग इस बिंदौरी को देख रहे थे, उन्हें शुरुआत में लगा कि यह किसी दूल्हे की बारात है, लेकिन जब पता चला कि यह एक शिक्षक का रिटायरमेंट है, तो हर कोई दंग रह गया.
अविवाहित शिक्षक का स्कूल को 51 हजार का दानदाऊलाल सैन ने अपने जीवन के कई साल शिक्षा जगत को समर्पित किए हैं. वे 28 मार्च 1992 को सरकारी सेवा में आए थे और वर्ष 2013 से भाकरीवाला स्कूल में इतिहास पढ़ा रहे थे. अविवाहित होने के कारण उन्होंने छात्रों और स्कूल को ही अपना परिवार मान लिया था. उनकी विदाई के अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें आधा तोले की सोने की अंगूठी और 11 हजार रुपये नकद भेंट किए. शिक्षक भी इस सम्मान को देखकर भावुक हो गए और उन्होंने अपनी ओर से स्कूल के विकास के लिए 51 हजार रुपये की राशि दान स्वरूप भेंट की.
शिक्षा और विकास में अतुलनीय योगदानग्रामीणों का कहना है कि दाऊलाल सैन ने न केवल बच्चों को बेहतर शिक्षा दी, बल्कि स्कूल के भौतिक विकास में भी अहम भूमिका निभाई. पूर्व सरपंच अमराराम बेनीवाल ने कहा कि शिक्षक ने हमारे बच्चों का भविष्य संवारने के लिए जो किया, यह आयोजन उसके सामने बहुत छोटा है. विदाई के दौरान सैकड़ों विद्यार्थी अपने प्रिय ‘गुरुजी’ से लिपटकर रोते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर इस विदाई समारोह के वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो यह साबित करते हैं कि यदि एक शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करे, तो उसे जनता का अपार स्नेह और सम्मान मिलता है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
January 03, 2026, 12:04 IST
homerajasthan
रिटायरमेंट पर घोड़े पर सवार हुए गुरुजी, 20 गांवों ने डीजे के साथ निकाली 9 किमी



