Sports

Ravindra Jadeja Wins Player Of The Series Award: रवींद्र जडेजा को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया

Last Updated:October 14, 2025, 13:00 IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Ravindra Jadeja ने 8 विकेट और 105 रन बनाकर Player of the Series जीता, जबकि Kuldeep Yadav ने 12 विकेट लिए थे.कुलदीप यादव नहीं 36 साल के इस स्टार खिलाड़ी को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीजरवींद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 12 विकेट झटके लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड नहीं मिला. यह अवार्ड रविंद्र जडेजा को मिला उन्होंने कुल 8 विकेट लेने के साथ 105 रन भी बनाए. जामनगर के 36 साल के क्रिकेटर जडेजा ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लिए जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 से 4 अक्टूबर तक खेला गया था. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में एक विकेट लिया.

प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने के बाद जडेजा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मुझे (अश्विन के रिटायरमेंट के बाद) अधिक ओवर फेंकने का मौका मिल सकता है. चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हम टीम के रूप में शानदार काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हम पिछले पांच-छह महीनों से जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह एक अच्छा संकेत है कि हम इसे लंबे समय तक जारी रख सकते हैं.”

जडेजा ने आगे कहा, “जैसा कि गौती भाई (गंभीर) ने कहा, मैं अब नंबर छह पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. इसलिए मैं एक सही बल्लेबाज की तरह सोच रहा हूं. यह मेरे लिए काम कर रहा है. पहले कई सालों तक मैं नंबर आठ या नौ पर बल्लेबाजी करता था इसलिए मेरी मानसिकता थोड़ी अलग थी. अब मैं बस बीच में अधिक समय बिताने की कोशिश कर रहा हूं जब भी मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलता है.”

A master all-rounder! 🙌

6️⃣th Test ton!8⃣ WicketsPlayer of the Match in Ahmedabad 🏆

The ever-dependable Ravindra Jadeja is adjudged the Player of the Series! 🇮🇳

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj