Business

Pondy Oxides शेयर ने 5 साल में दिया 2100% रिटर्न, आगे क्या उम्मीद?

Last Updated:January 09, 2026, 12:57 IST

Multibagger Stock : शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ‘वेल्थ क्रिएटर’ बन चुके पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स (Pondy Oxides) शेयर एक बार फिर ब्रोकरेज की रडार पर है. पिछले पांच वर्षों में इस स्क्रैप रीसाइक्लिंग कंपनी के शेयर ने निवेशकों को जो छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. 8 जनवरी 2021 को महज ₹65 पर मिलने वाला यह शेयर कल ₹1,451 पर बंद हुआ था.

5 साल की इस लंबी अवधि में पॉन्डी ऑक्साइड्स ने करीब 2100% का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. इसकी तुलना अगर बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स से की जाए तो सेंसेक्स ने तीन वर्षों में केवल 72.61% की बढ़त दर्ज की है. जिन निवेशकों ने इस शेयर को निचले स्तरों पर पकड़कर धैर्य बनाए रखा, उनकी वेल्थ आज कई गुना बढ़ चुकी है.

पॉन्डी ऑक्साइड्स मुख्य रूप से लेड (Lead), एल्युमिनियम और कॉपर के विभिन्न प्रकार के स्क्रैप को प्रोसेस करने के बिजनेस में सक्रिय है. यह कंपनी पुराने स्क्रैप को रीसाइकिल कर शुद्ध लेड मेटल, एल्युमिनियम मेटल और कॉपर अलॉय बनाने का काम करती है, जिसकी मांग ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बहुत अधिक है.

आज यानी 9 जनवरी को पॉन्डी ऑक्साइड्स शेयर की चाल पर नजर डालें तो इसमें मामूली मुनाफावसूली (Profit Booking) देखने को मिली है. शेयर पिछले बंद भाव ₹1,450.05 के मुकाबले ₹1,449.95 पर खुला और दोपहर 12:30 बजे के करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ ₹1389.50 पर कारोबार कर रहा था.

Add as Preferred Source on Google

इसने बीते एक साल में पॉन्डी ऑक्साइड्स शेयर ने निवेशकों को 72.39% का शानदार रिटर्न दिया है. केवल पिछले छह महीनों में ही यह शेयर 53.11% चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक महीने की तेजी 5 फीसदी के करीब रही है. 5 जनवरी को इस शेयर ने ₹1,578.10 का अपना 52-सप्ताह का उच्च स्तर (52-week high) छुआ था.

ब्रोकरेज फर्म B&K Securities ने इस मल्टीबैगर शेयर पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘होल्ड’ (Hold) रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए ₹1,538 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो FY28E के अनुमानित ईपीएस के आधार पर निकाला गया है. हालांकि शेयर अपने लाइफ-टाइम हाई के करीब है, लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के विस्तार की योजनाएं इसे और ऊपर ले जा सकती हैं.

ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान कंपनी के राजस्व और मुनाफे (PAT) में क्रमशः 34% और 52% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि (CAGR) देखी जा सकती है. यह वृद्धि दर किसी भी कंपनी के लिए असाधारण मानी जाती है और यही कारण है कि बड़े निवेशक इस पर नजरें गड़ाए हुए हैं.

ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में कॉपर रीसाइक्लिंग और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी से कंपनी का EBITDA मार्जिन 5.1% से बढ़कर 6.8% तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही, कंपनी का RoCE और RoE क्रमशः 23.2% और 20.7% रहने का अनुमान है, जो इसे निवेश के लिहाज से एक फंडामेंटली मजबूत स्टॉक बनाता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

January 09, 2026, 12:57 IST

homebusiness

₹65 से ₹1400 के पार पहुंचा यह शेयर, एक्सपर्ट्स ने दी अभी संभाल कर रखने की सलाह

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj