Entertainment
Pooja Bhatt reacts to rumours that Alia Bhatt is her daughter | आलिया को बेटी कहे जाने पर पूजा भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इससे खराब कुछ नहीं हो सकता

Pooja Bhatt Alia Bhatt: मीडिया में लंबे समय से इस तरह की रिपोर्ट छपती रही हैं, जिनमें आलिया को पूजा भट्ट की बेटी कहा जाता है।
Pooja Bhatt Alia Bhatt: एक्ट्रेस पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट से रिश्ते पर कई हल्की बातें लंबे समय से होती रही हैं। उनकी अपने पिता के साथ किस करते हुए तस्वीर पर खूब चर्चा होती है तो यहां तक भी कहा जाता है कि आलिया उनकी बेटी हैं। पूजा भट्ट ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट को अपनी बेटी होने की अफवाहों ‘मूर्खतापूर्ण’ और बेहद हल्का कहा है।
पूजा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि ऐसी अफवाह भी है कि आलिया भट्ट उनकी बेटी हैं। पूजा ने इस पर कहा, ऐसी बेहूदगी पर क्या ही कहा जाए। हमारे देश में तो ये बहुत पुरानी चीज है। किसी का अपनी बेटी, किसी का भाभी, किसी का अपनी बहन के साथ ही कुछ भी रिश्ता जोड़ दो। इस बेतुकी बात पर कोई क्या ही जवाब देगा।