पूजा भट्ट ने किया खुलासा, मिथुन चक्रवर्ती ने आमिर खान से की थी तुलना

Last Updated:November 28, 2025, 08:51 IST
पूजा भट्ट ने ‘द पूजा भट्ट शो’ में बताया कि कैसे मिथुन चक्रवर्ती ने ‘नाराज’ की शूटिंग के दौरान बीच सड़क उन्हें फटकार लगाई थी. डिस्को डांसर ने फिल्म के बीचों-बीच आमिर खान से उनकी तुलना करते हुए उन्हें खूब डांटा था और कहा था कि वो कैमरे की रील वेस्ट कर रही हैं. मिथुन की बात सुनकर पूजा भट्ट हैरान रह गई थीं.
मिथुन ने पूजा को फटकार लगाई थी.
नई दिल्ली. पूजा भट्ट 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल थीं. महेश भट्ट की बेटी ने कई फिल्मों में काम करने के बाद पर्दे से दूरी बना ली थी, लेकिन इन दिनों एक बार फिर वो एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. पूजा भट्ट ने अपने को-स्टार मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक वाकये को याद करते हुए कहा कि कैसे एक बार उन्होंने एक्ट्रेस की आमिर खान से तुलना करते हुए बीच सड़क उन्हें फटकार लगाई थी. मिथुन की बातें सुनकर पूजा भट्ट हैरान रह गई थीं.
एक्ट्रेस ने अवतार गिल से अपने पॉडकास्ट ‘द पूजा भट्ट शो’ में बात करते हुए उस वाकये को याद किया. इस बातचीत में एक्ट्रेस ने 80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री के चैलेंजेस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उस वक्त बजट एक बड़ा चैलेंज होता था और मेकर्स को उसी में फिल्म को बनाकर रिलीज करना पड़ता था.
पूजा भट्ट को मिथुन चक्रवर्ती ने लगाई थी फटकार
पूजा का मानना है कि आज की डिजिटल जेनरेशन शायद इसे पूरी तरह नहीं समझती. इस बारे में आगे समझाते हुए वो अपनी फिल्म ‘नाराज’ की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि मिथुन ने उन्हें बीच सड़क पर डांट लगाई थी. वो कहती हैं कि वो लोग एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर शूट कर रहे थे. पूजा ने बताया कि महेश भट्ट पहले ही भीड़ के कारण बेचैन थे और कुछ टेक्स के बाद आगे बढ़ना चाहते थे. लेकिन पूजा ने रुककर कहा कि शॉट अच्छा नहीं था.
आमिर खान से कर डाली थी एक्ट्रेस की तुलना
उन्होंने याद किया कि उनके को-स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने उनसे वजह पूछी. जब पूजा ने बताया कि वह एक और कोशिश करना चाहती हैं, तो मिथुन का रिएक्शन देखकर वह हैरान रह गईं. पूजा ने कहा, ‘मैंने कहा, ‘नहीं मिथुन दा, शॉट अच्छा नहीं था’. सड़क के बीच में उन्होंने कहा, ‘ए, आमिर खान का भूत तुम्हारे अंदर से निकालो, क्या स्टॉक घर से ला रही हो?’.
मिथुन की तीखी टिप्पणी ने पूजा को झकझोर दिया, लेकिन इससे उन्हें बड़ी बात भी समझ आई कि उस वक्त डिजिटल जमाना नहीं था और रील्स लिमिटेड होते थे. हर शॉट के साथ रील्स खत्म हो रहे थे और बार-बार रीटेक लेने की वजह से फिल्म का बजट बढ़ते ही जा रहा था. ऐसे में एक्टर्स रिहर्सल के बाद ही शूटिंग के लिए जाते थे और आखिरकार जब कोई ब्लंडर होता तभी रीटेक लिया जाता था.
Pranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 08:51 IST
homeentertainment
मिथुन ने इस सुपरस्टार से कर डाली थी पूजा भट्ट की तुलना, लगाई थी फटकार



