Entertainment
pooja hegde wear beautiful red lehenga check its cost | पूजा हेगड़े ने लाल रंग के लहंगे में बिखेरा हुस्न का जलवा, जानिए कितनी है कीमत

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर गहरे लाल रंग का लहंगा पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आइए इस लहंगे की कीमत जानते हैं।
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गहरे लाल रंग का लहंगा पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया हाथ से कढ़ाई वाला लहंगा पहना है। आइए इस लहंगे की कीमत जानते हैं।
पूजा ने ऐसे स्टाइल किया लहंगा
इस आउटफिट के साथ एक बस्टियर टॉप और एक हैंडवर्क स्कर्ट है। इसके साथ पूजा ने बेहतरीन मेकअप किया है और लाल रंग की लिपस्टिक भी लगाई है, जो पूजा पर बहुत ही खिल रही है। उन्होंने कुंदर की बालियां और सुनहरे कड़े पहनकर अपने लुक को अधिक निखारा है।
लाखों रुपये का है लहंगा
पूजा द्वारा पहना गया यह लहंगा दुल्हन की पोशाक के लिए बेहतरीन विकल्प है। हालांकि, लहंगे की कीमत आपके शादी के बजट को थोड़ा बढ़ा सकती है। दरअसल, अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे की कीमत 5,60,000 रुपये है।