पूजा हेगड़े ने पहनी दादी की 70 साल पुरानी साड़ी, फोटोशूट देख हैरान रह गए लोग

Last Updated:April 27, 2025, 18:41 IST
अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपनी फिल्म ‘रेट्रो’ को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी में तस्वीरें साझा कीं. ‘रेट्रो’ में पूजा के साथ सूर्या हैं.
पूजा हेगड़े ने पहनी 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी, दादी के ‘बक्से’ से निकाली ये यादें, देखिए तस्वीरें
हाइलाइट्स
पूजा हेगड़े ने 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी में तस्वीरें साझा कीं.फिल्म ‘रेट्रो’ में पूजा हेगड़े और सूर्या मुख्य भूमिका में हैं.’रेट्रो’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साउथ से बॉलीवुड तक अपने शानदार अभिनय से मशहूर अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपकमिंग फिल्म ‘रेट्रो’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त पूजा लगातार शानदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी में अपनी तस्वीरें साझा कीं.
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कोठरी से 70 साल पुरानी शानदार साड़ी… यह मुझे मेरी खूबसूरत अज्जी (दादी) की याद दिलाती है, जो कांजीवरम साड़ी पहनकर अपना पूरा दिन बिताती थीं. शादी की तैयारियों के बीच घर में मल्लिगे की ताजगी और पहली बारिश के बाद की गीली मैंगलोर मिट्टी की खूशबू… इन साधारण चीजों में सुंदरता है, ‘रेट्रो’.”