Pooja Special Train: त्योहारी सीजन में कोटा मंडल होकर कई स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, देखें लिस्ट

शक्ति सिंह/कोटा. रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से कोटा मंडल में स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया है कि यात्री की सुविधा को ध्यान में रखकर सीजन में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. सर्व-संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को इस संदर्भ में निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन की विशेष स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 और ऑनलाइन स्रोतों से प्राप्त करें और यात्रा करने से पहले यथासंभाव सुरक्षा और कोविड-19 संरक्षण के निर्देशों का पालन करें.
ये होंगी स्पेशल गाड़ियां
गाड़ी संख्या 09061/09062 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल, मुम्बई से चलने की तारीख और दिन प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 10.10.2023 से 26.12.2023 तक,बरौनी से चलने की तारीख और दिन प्रत्येक शुक्रवार, दिनांक 13.10.2023 से 29.12.2023 तक वहीं गाड़ी संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनल एसी स्पेशल, बांद्रा टर्मिनल से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक रविवार, दिनांक 15.10.2023 से 31.12.2023 तक,जम्मूतवी से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 17.10.2023 से 02.01.2024 तक.
गाड़ी संख्या 09027/09028 वलसाड़-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-वलसाड़ स्पेशल, वलसाड़ से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक गुरूवार, दिनांक 05.10.2023 से 28.12.2023 तक,श्री माता वैष्णों देवी कटरा से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक शनिवार, दिनांक 07.10.2023 से 30.12.2023 तक, गाड़ी संख्या 09129/09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा स्पेशल, वड़ोदरा से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक शनिवार, दिनांक 14.10.2023 से 30.12.2023 तक,हरिद्वार से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक रविवार, दिनांक 15.10.2023 से 31.12.2023 तक.
गाड़ी संख्या 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल,अहमदाबाद से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक सोमवार, दिनांक 06.11.2023 से 25.12.2023 तक,दरभंगा से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक बुधवार, दिनांक 08.11.2023 से 27.12.2023 तक, गाड़ी संख्या 09321/09322 इंदौर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-इंदौर स्पेशल, इंदौर से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक बुधवार, दिनांक 11.10.2023 से 27.12.2023 तक,श्री माता वैष्णों देवी कटरा से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक शुक्रवार, दिनांक 13.10.2023 से 29.12.2023 तक, गाड़ी संख्या 04125/04126 सफदरगंज-बांद्रा टर्मिनल-सफदरगंज स्पेशल, सफदरगंज से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक सोमवार, दिनांक 13.11.2023 से 25.12.2023 तक,बांद्रा टर्मिनल से चलने की तारीख और दिन-प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 14.11.2023 से 26.12.2023 तक.
.
Tags: Kota news, Latest hindi news, Latest railway news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 16:51 IST