दुल्हन बनी थीं पूनम ढिल्लों, दूर खड़े फूट-फूटकर रोते रहे जितेंद्र, वो गाना जो आज भी हर मां का छलनी कर देता है कलेजा

पूनम ढिल्लों का गाना ‘बाबुल भी रोए बेटी भी रोए’ साल 1990 में आई फिल्म ‘अमीरी गरीबी’ का गाना है. इस फिल्म में पूनम ढिल्लों के साथ ऋषि कपूर नजर आए थे.जीतेंद्र और रेखा भी फिल्म में अहम रोल में नजर आए थे. लेकिन फिल्म का ये विदाई सॉन्ग काफी पसंद किया गया था. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. गाने के बोल सुनकर उस दौर में थिएटर में बैठे लोग फूट-फूटकर रोए थे. आज भी इस गाने को सुनकर हर मां का कलेजा फट पड़ता है. इस गाने में दुल्हन बनी पूनम ढिल्लों के भाई के रोल में जितेंद्र नजर आए थे, जो गाने में दूर खड़े-खड़े रोते नजर आ रहे हैं. फिल्म में प्राण ने भी अहम भूमिका अदा की है. पूनम ढिल्लों इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. फैन्स आज भी उनके गानों और फिल्मों के दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
दुल्हन बनी थीं पूनम ढिल्लों, दूर खड़े फूट-फूटकर रोते रहे जितेंद्र



