poonam pandey dies at 32 first video album shoot in jaipur | Poonam Pandey Death : जयपुर में भी दिखा था पूनम पांडे का ‘जलवा’, शूट हुआ था करियर का पहला म्यूज़िक वीडियो

Model Poonam Pandey Latest News : जयपुर में शूट हुए एक एल्बम सॉन्ग के वीडियो में पूनम पांडे बोल्ड अवतार में नज़र आई थीं। उनका ये वीडियो एक स्विमिंग पूल में शूट हुआ था, जिसमें वे बिकनी में दिखाई दी थीं।
जानी-मानी मॉडल पूनम पांडे की महज़ 32 साल की उम्र में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। अक्सर विवाद में रहने वाली इस मॉडल को सर्वाइकल कैंसर होने की बात बताई गई है। उन्होंने अंतिम सांस कानपुर में ली। पूनम के मैनेजर ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये उनकी मौत की पुष्टि की।
जयपुर में किया ‘पैग पे पैग’ का वीडियो शूट
मॉडल पूनम पांडे का जयपुर से एक ख़ास कनेक्शन है। दरअसल, उनके करियर के पहले म्यूज़िक एल्बम का वीडियो शूट जयपुर में ही फिल्माया गया था। इस वीडियो शूट के लिए पूनम वर्ष 2017 के दौरान जुलाई महीने में यहां आई थीं। शहर के एक रिज़ॉर्ट में उनके गाना ‘पैग पे पैग’ का वीडियो रिकॉर्ड हुआ था।
नज़र आया था बोल्ड अवतार
जयपुर में शूट हुए एक एल्बम सॉन्ग के वीडियो में पूनम पांडे बोल्ड अवतार में नज़र आई थीं। उनका ये वीडियो एक स्विमिंग पूल में शूट हुआ था, जिसमें वे बिकनी में दिखाई दी थीं। यही वीडियो 12 नवंबर 2017 को रिलीज़ हुआ था, जिसमें अभी तक यूट्यूब पर 25 लाख से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।
साथ आई थी पूरी यूनिट
पंजाबी एल्बम के इस एक सॉन्ग का वीडियो शूट करने के लिए पूनम पांडे के साथ पूरी यूनिट यहां आई थी। पूनम के अलावा मिसेज यूएन इंटरनेशनल 2017 शालिनी सूद, मिसेज अर्थ 2017 अनू एलेक्स और मॉडल शरद चौधरी भी यहां पहुंचे थे।
तीनों मॉडल्स के साथ मेल स्टार शरद चौधरी ने जमकर पूल में एंजॉय किया। स्टार बॉय एलओसी के गाये सॉन्ग पर वीडियो शूट हुआ था। पूरी यूनिट यहां दो दिन तक रूककर वापस मुंबई लौट गई थी।