Entertainment
‘ये बिहारी, गली का गुंडा…’ जहीर इकबाल पर पूनम सिन्हा ने कसा तंज, तो शत्रुघ्न सिन्हा को याद आया सासू मां का रिजेक्शन
05
पूनम सिन्हा बोलीं, ‘इनके बड़े भाई मां से बात करने के लिए हमारे घर आए थे. मां बोलीं- शादी नहीं हो सकती, हम फिल्म बिरादरी से कोई लड़का देखना नहीं चाहते हैं.’ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहानी में ट्विस्ट जोड़ते हुए अपनी सासू मां की बात बताई- उन्होंने मेरे भाई से कहा था- अपने भाई को देखा है? यह बिहारी, गली का गुंडा और हमारी बेटी दूध की धुली हुई, इतनी सुंदर, गोरी और मिस इंडिया.’ (फोटो साभार: Instagram@aslisona)