Poonia surrounded the Congress government on farmers’ loan | किसानों की कर्जमाफी पर पूनिया ने घेरा कांग्रेस सरकार को, अब की बार किसानों को कराएंगे कर्जमुक्त

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अलवर सहित कई जिलों में किसानों की नीलाम की गई जमीनों व सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
जयपुर
Updated: January 22, 2022 08:03:36 pm
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अलवर सहित कई जिलों में किसानों की नीलाम की गई जमीनों व सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। पूनियां ने बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने अपने 2018 के जन घोषणापत्र और राहुल गांधी ने प्रदेश की जनसभाओं में किसानों से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं नहीं करने के बजाय जमीनों की नीलामी कर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां
झूठ बोलकर धोखा दिया—
डॉ. पूनियां ने कहा कि, कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से वादाखिलाफी की है, किसानों को धोखा दिया है और किसानों से झूठ बोला। उन्होंने कहा कि कर्ज से परेशान होकर प्रदेश में अनेकों किसानों ने सुसाइड किया है, नीलामी की प्रक्रिया लगातार जारी है, अलवर के थानागाजी के पास हींसला गांव में शहीद यादराम गुर्जर के पिता जयराम गुर्जर के परिवार को भी कांग्रेस सरकार ने नहीं बख्शा, उनके सहित 6 परिवारों की जमीनों की नीलामी कर दी गई।
किसान हताशा में—
उन्होंने कहा कि, राजस्थान का किसान हताशा और निराशा से गुजर रहा है, कांग्रेस सरकार चिट्ठी चिट्ठी खेल रही है, लेकिन 2018 में किया हुआ वादा राहुल गांधी और अशोक गहलोत को याद रखना चाहिए, जनघोषणा पत्र व भाषणों में जो कहा उस पर उनको ईमानदारी से अमल कर किसान कर्जमाफी का वादा पूरा करना चाहिए जिसका इंतजार पिछले 3 वर्ष से प्रदेश के 59 लाख किसान कर रहे हैं और सरकार को जल्द ही ठोस कार्ययोजना तैयार कर नीलामी की गई जमीनों को भी कर्जमुक्त कर किसानों की जमीनें लौटाकर राहत देने पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। इस बार राजस्थान का किसान कर्जमाफी करवाकर ही मानेगा, भाजपा प्रदेश के किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे को सड़क से सदन तक लगातार मुखरता से उठा रही है।
अगली खबर