Entertainment
बेचारा बाप! धर्मेंद्र का ‘ससुर’ कई बार बना मीना कुमारी-हेमा मालिनी का ‘पिता’, 500 फिल्में करके भी नहीं मिली पहचान
03
1950 से लेकर 1970 के दशक तक नजीर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. ‘परिणीता’, ‘जीवन ज्योति’, ‘मुसाफिर’, ‘अनुराधा’, ‘साहिब बीवी और गुलाम’, ‘नया दौर’, ‘कटी पतंग’, ‘कश्मीर की कली’ जैसी कई हिट फिल्में दीं. एक्टर होने के साथ ही साथ वो बेहद ही होनहार स्क्रिप्ट राइटर, डायलॉग राइटर थे. वे फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे.