होली पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के लोकप्रिय भोजपुरी गाने

Last Updated:March 12, 2025, 20:38 IST
Holi 2025 Bhojpuri Geet: होली का त्योहार रंगों और मस्ती का त्योहार है. खासतौर पर भोजपुरी गानों के बिना तो ये अधूरा माना जाता है. अब तक कई भोजपुरी गीत आए हैं, जिन्होंने होली के माहौल को और भी जोशीला बना दिया है….और पढ़ें
खुशी से लबरेज कर देंगे ये गीत
हाइलाइट्स
होली पर भोजपुरी गाने बेहद पसंद किए जाते हैं.पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गाने होली पर हिट हैं.’उड़े गुलाल गगनवा’ और ‘राधा जमूना के तीर’ लोकप्रिय हैं.
नई दिल्ली. होली पर भोजपुरी गाने बेहद खासतौर पर पसंद किए जाते हैं. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव जैसी कई हस्तियों ने इस खास त्योहार के लिए गाने बनाए हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ भोजपुरी गीतों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बिना ये त्योहार अधूरा सा है.
उड़े गुलाल गगनवा- यह गीत होली में गुलाल और अबीर उड़ाने की परंपरा को दर्शाता है, जिसे बड़े ही उत्साह से गाया जाता है.
प पवन सिंह का गीत राधा जमूना के तीर भी होली पर जरूर सुनने को मिलता है. होली का रंग इस गीत के साथ और भी गहरा सा लगता है.
होली में ला ललका पाउडर खेसारी लाल यादव का ये होली गीत लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है. यूट्यूब पर तो इस गीत ने करोड़ों व्यूज बटोरे हैं.
पारंपरिक फाग गीत है ‘फगुनवा में रस बरसे’ अक्सर होली के त्योहार पर सुनने को मिलता है. रंग और प्रेम का वर्णन करने वाला ये गीत गांवों में समूह में गाया जाता है.
श्रीराम और अवध की होली को दर्शाने वाला लोकगीत ‘होली खेले रघुबीरा अवध में’ अक्सर गांवों में भक्तिभाव से गाया जाता है.
होली के दिन ये गीत लोगों को खुशी से थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. आज भी इन गीतों को लोग भूल नहीं पाए हैं. होली के त्योहार पर ये गीत हर घर में सुनने को मिलते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 20:38 IST
homeentertainment
Holi 2025 Bhojpuri Geet होली के वो गाने, जिनके बिना अधूरा लगता है ये त्योहार