Entertainment
साल 1968 का पॉपुलर गाना, हीरो ने हीरोइन संग फकीर बनकर सड़क पर मांगी भीख, मजेदार है वीडियो

नई दिल्ली. महमूद अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने हुनर का कई फिल्मों में लोहा मनवाया था. उनकी फिल्म आंखें साल 1968 में रिलीज हुई थी और इसका गाना ‘दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे’ काफी पॉपुलर हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि महमूद और माला सिन्हा भिखारी बनकर सड़क पर भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को आशा भोसले और मन्ना डे ने मिलकर गाया था. इसके लिरिक्स साहिर लुधियानवी ने लिखे थे. कमाल की बात है कि यह गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
साल 1968 का पॉपुलर गाना, हीरो ने हीरोइन संग फकीर बनकर सड़क पर मांगी भीख



