posco case in Jaipur | मां रोते हुए थाने पहुंची, बोली… साहब वो लोग मेरी बेटी को काॅल गर्ल बनाना चाहते हैं…

जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 15 साल कि किशोरी की मां ने किसी गौरव और ममता के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।
जयपुर
Published: February 28, 2022 12:10:10 pm
जयपुर
राजधानी जयपुर से 15 साल की एक किशोरी के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडिता की मां रोते हुए थाने पहुंची और कुछ नामजद आरेापियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो घर के नजदीक ही रहती है। इस घटना के बाद से पुलिस भी हैरान है और आरोपियों को जल्द से जल्द दबोचने की तैयारी मंे जुट गई है। मामला जयपुरसिंहपुरा खोर थाने में दर्ज कराया गया है।

बेटी की बदनामी के डर से हम नहीं आए, लेकिन अब वो इसे गंदे काम में डालना चाहते हैं
जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 15 साल कि किशोरी की मां ने किसी गौरव और ममता के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि पीडित किशोरी के साथ पिछले सितंबर में गौरव नाम के युवक ने रेप किया था और इस दौरान उसे बिना बताए वीडियो बना लिए थे। इस बारे मंे जब पीडिता ने अपनी मां को बताया तो मां बदनामी के डर से चुप हो गई और कुछ दिनों के लिए बेटी का घर से बाहर आना जाना बंद कर दिया। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही आरोपी ने पीडिता को फोन कर वापस बुलाना शुरु कर दिया नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीडिता को आरोपी ने जब उसके वीडियो भेजे तो घर में कोहराम मच गया। मां ने आरोपी के खूब हाथ पैर जोड़े लेकिन वे नहीं माने और इस बीच ममता नाम की एक महिला और आरोपी के साथ जुड़ गई। दोनो ने किशोरी को कहा कि उसे जहां वे भेजें वहां पर जाना होगा नहीं गई तो उसके वीडियो काॅलोनी के गु्रप में डालने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी डाल देंगे। पीडिता की मां ने फिर से आरोपी के हाथ पैर जोड़े कि वे वीडियो डिलिट कर दें, लेकिन आरोपी नहीं माने। आखिर पीडिता अपनी मां के साथ रोते हुए थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने रेप, पोक्सो, ब्लेकमेलिंग समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।
तीन घंटे किशोरी से हैवानियत, मारने की धमकी देकर भाग गया डाॅक्टर
जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके मंे ही एक और किशोरी के साथ हैवानियत की गई। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली पंद्रह वर्षीय एक किशोरी के बारे में उसकी चाची ने केस दर्ज कराया है। परिवार के जानकार एक डाॅक्टर पर केस दर्ज कराया है कि वह किशोरी को जबरन कार में अपहरण कर ले गया। तीन घंटे कार में ही अश्लीलता की हदें पार कीं और उसके बाद किसी को भी बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीडिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी और केस दर्ज कराया है।
अगली खबर