possibility of rain in Karauli from 27 February to 1 March, the temperature will increase with the change in weather.

Last Updated:February 27, 2025, 07:17 IST
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एम. के. नायक के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसका आंशिक प्रभाव करौली जिले पर भी पड़ सकता है. हालांकि, जिले में मौसम मुख…और पढ़ेंX
करौली में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
करौली जिले में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिसका आंशिक प्रभाव करौली जिले पर भी पड़ सकता है. हालांकि, जिले में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा, लेकिन 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेंगी.
करौली जिले में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, विशेष रूप से दोपहर या शाम के समय. हालांकि, व्यापक वर्षा की संभावना कम है और अधिकांश भागों में मौसम शुष्क ही रहेगा.
अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियसवर्तमान में करौली जिले में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है. दिन का अधिकतम तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. जबकि न्यूनतम तापमान 14-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. आगामी दो-तीन दिनों में तापमान में और 1-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. जिससे दिन के समय गर्मी का एहसास बढ़ सकता है.
करौली जिले में हल्की बारिश की संभावनामौसम वैज्ञानिक एम. के. नायक के अनुसार, करौली जिले में हल्की बारिश होने की संभावना को देखते हुए किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है. जो किसान सरसों, चना, गेहूं और अन्य रबी फसलों की कटाई की योजना बना रहे हैं. उन्हें फसलों को सूखने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी जाती है.इसके अलावा, खेतों में अधिक नमी वाली फसलों की कटाई फिलहाल कुछ दिनों के लिए टालने की सलाह दी जाती है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 07:17 IST
homerajasthan
आज बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट