Possibility of rain with thunder in many parts of Bikaner, Jaipur and Bharatpur divisions of Rajasthan. – News18 हिंदी
राहुल मनोहर/सीकर. पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को प्रदेश के अनेक हिस्सों में सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा. कई जगह अच्छी धूप खिली, लेकिन शाम ढलते ही आसमान में बादलों की चादर तन गई. कई जगह आंधी चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. राज्य के शेखावाटी क्षेत्र, सिरोही, संगरिया और उदयपुर में अच्छी बारिश हुई.
आसमान में बादल छाने और बारिश का हल्का दौर चलने से तापमान में गिरावट हुई. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 34.8 और रात का तापमान 23.8 डिग्री दर्ज हुआ. नीमकाथाना में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई. राज्य में पिछले 24 घण्टों में सबसे ज्यादा 22 एमएम बरसात जोधपुर के लोहावट में हुई.
पिछले 24 घंटे में कहां बरसे बदल
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर, चूरू, सीकर, टोंक, जोधपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, झालावाड़, जयपुर, दौसा, अजमेर, पाली, नागौर, बाड़मेर और बूंदी के कई कस्बों व ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई. यहां धूल भरी हवा भी चली.
अब आगे क्या होगा
मौसम विभाग का मानना है कि आज 15 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बरसात होने और शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 16-17 अप्रैल को राज्य के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहेगा. 18-19 अप्रैल एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कहीं-कहीं आंधी- बारिश की संभावना हैं.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 08:33 IST