#BSS12 का पोस्टर जारी, साईं श्रीनिवास का अनदेखा अवतार आया सामने, साउथ बॉक्स ऑफिस पर मचेगा हाहाकार
नई दिल्ली: यूं तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने अलग-अलग समय पर कई सारी हॉरर फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. हालांकि, बेलमकोंडा साई श्रीनिवास इस बार जो नई कहानी लेकर आ रहे हैं. वह बेहद डरावनी और सच्ची घटनाओं पर आधारित है. उनकी फिल्म नई फिल्म का नाम है #BSS12. फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है. पोस्टर में श्रीनिवास का बैक साइड दिख रहा है. वह एक जंगल के बीचो बीच खड़े हैं और उनके सामने एक मंदिर हैं. पोस्टर को देख लग रहा है कि आने वाली फिल्म की कहानी जंगल से शुरू होगी और मंदिर पर जाकर खत्म होगी.
हॉरर-मिस्ट्री फिल्म #BSS12 का पहला पोस्टर सामने आते ही दर्शकों के बीच छा गया है. पोस्टर देख कर लग रहा है कि इसकी कहानी बेहद मनोरंजक होगी. इसमें एक्शन, रोमांस का तड़का होगा, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, #BSS12 बड़े बजट की फिल्म होगी. इस फिल्म को डायरेक्टर लुधीर ब्रेडेड्डी निर्देशित करने वाले हैं. फिल्म का दूसरा शेड्यूल 24 जुलाई से शुरू हो जाएगा. ये फिल्म बेलमकोंडा साई श्रीनिवास के लिए सबसे महंगी फिल्म होने वाली है.
फिल्म का पोस्टर हुआ जारी
जानिए क्या है फिल्म में
#BSS12 फिल्म 400 साल पुराने मंदिर के रहस्य के बारे में बताती है. इस फिल्म में बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास बेहद खास रोल प्ले करने वाले हैं. इस किरदार को वो अपनी लाइफ में पहली बार निभाएंगे. सामने पोस्टर में आप देख श्रीनिवास प्राचीन मंदिर के सामने खड़े हैं, जिसमें एक्टर के लुक को छुपाया गया है. ये पोस्टर मंदिर पर पड़ने वाली सूरज की किरणों के साथ दिव्य तरंगो से भरा है. बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास मंदिर की ओर घूरते नजर आ रहे है और उनके हाथ में बंदूक है. पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें कई सारे रहस्य छुपे हुए हैं. वहीं श्रीनिवास का लुक भी बेहद कातिलाना लग रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 17:51 IST