Poster war in rajasthan bjp now satish punia face missing in vasundhara raje rally bharatpur nodvm – राजस्थान में BJP में छिड़ा पोस्टर वार, वसुंधरा राजे बोलीं
दीपक पुरी.
भरतपुर. राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर में कल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhra Raje) का जनसंपर्क कार्यक्रम रहा. जहां रूपबास से ही वसुंधरा राजे का जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रमों के दौरान देखा गया कि कार्यकर्ताओं में पूर्व मुख्यमंत्री राजे के आगमन को लेकर भारी उत्साह नजर आया. लेकिन इसी दौरान वसुंधरा राजे के आगमन के पोस्टरों से बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया गायब नजर आए. शहर में लगाए गए होर्डिंग बोर्ड में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का फोटो नहीं लगाया गया. सारस चौराहे पर बीजेपी के पूर्व विधायक विजय बंसल के नेतृत्व में वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया और वसुंधरा राजे ने सभा को भी संबोधित किया.
इसी दौरान राजे ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जनता का प्यार मुझे भरतपुर में मिलता है. वह मेरे लिए अमूल्य है. भगवान का दिया हुआ सब कुछ है लेकिन जनता का यह आशीर्वाद मुझे हमेशा से फलीभूत रहा है. स्वागत कार्यक्रमों के बाद राजे ने बीजेपी जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह के घर पहुंचकर दिवंगत डॉ दिगंबर सिंह और उनकी पत्नी आशा सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राजे कोरोना काल में निधन हुए बीजेपी नेताओं के घर पहुंची और परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान सैकड़ों की तादाद में उनके साथ काफिला नजर आया. काफिले में वसुंधरा राजे और अन्य बीजेपी नेताओं के जयकारे लगे. लेकिन उसी समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का एक भी जयकारा नहीं लगा. कहीं ना कहीं बीजेपी में अब पोस्टर वार भी देखने को मिला है.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही धौलपुर में हुई जन आक्रोश रैली में भी वसुंधरा राजे का पोस्टर गायब नजर आया था. लेकिन यहां वसुंधरा राजे के कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का फोटो गायब नजर आया. लेकिन सारस चौराहे से पहले हुए कार्यक्रमों में कई जगह सतीश पूनिया के भी पोस्टर देखे गए, जिन्हें आगे चलकर टिकट की उम्मीद है उन्होंने तो सतीश पूनिया के फोटो लगाए. लेकिन जो वसुंधरा राजे के समर्थक थे वह एक तरफा राजे के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आए.
आपके शहर से (भरतपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Rajasthan news, Satish Poonia, Vasundhra Raje