Rajasthan
Posters of exodus hindus put up in wall city kishanpole jaipur | Video: जयपुर के परकोटा क्षेत्र में लगे हिन्दूओं के पलायन के पोस्टर, मचा हड़कंप
जयपुरPublished: May 20, 2023 09:22:14 pm
जयपुर के किशनपोल मेंं लगे हिन्दुओं के पलायन के पोस्टर, अल्पसंख्यक समाज के पार्षद पर लगाया आरोप, भाजपा हुुई कांग्रेस पर हमलावर
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुुर स्थित परकोटा क्षेत्र में हिन्दुओं के पलायन के पोस्टर लगे होने से हड़कंप मच गया। पलायन के लिए एक स्थानीय पार्षद को जिम्मेदार बताया गया है। वहीं इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि यह कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति का जीता-जागता प्रमाण है।